Trump-Zelensky Clash: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच शुक्रवार (28 फरवरी) को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में एक तीखी बहस हो गई. ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनका आदर नहीं किया.
इसी बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वो चाहते हैं कि उनके अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं के बीच हुई झड़प के बाद यूक्रेन के प्रति अधिक समर्थन दिखाएं.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अपने बयान में कही ये बात
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने फॉक्स न्यूज़ से कहा, “बेशक दोनों देशों के बीच संबंधों को ठीक किया जा सकता है.” यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा है कि वह साझेदार के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका को बिलकुल खोना नहीं चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह चाहते हैं कि ट्रंप वास्तव में हमारे पक्ष में रहें.
एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन तब तक रूस के साथ शांति वार्ता में शामिल नहीं होगा, जब तक कि उसे किसी अन्य आक्रमण के विरुद्ध सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती.
‘नहीं अच्छा नहीं हुआ’
वही, उन्होंने यह भी कहा है कि शुक्रवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बहस दोनों पक्षों के लिए अच्छी नहीं हुई है. वही यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा है कि ट्रंप को यह समझने की जरूरत है कि यूक्रेन रूस के प्रति अपने रवैये को एक पल में नहीं बदल सकता.

यूक्रेन और अमेरिका के बीच संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर
इस बहस के बाद अमेरिका और यूक्रेन के बीच संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया है कि यूक्रेनी नेता को देश छोड़ने के लिए कहा गया है. गौरतलब यह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच ओवल ऑफिस में बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनटों के बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई थी. राष्ट्रपति ट्रंप ने तीखे और सख्त लहजे में ज़ेलेंस्की से कहा है कि आप या तो सौदा कर लें या फिर हम बाहर हो जाएंगे.