IND vs ENG 2nd ODI Match Highlights: भारतीय टीम ने कटक वनडे में धूम मचा दिया है. उसने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. यह मैच रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया. यह मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज पर भी 2-0 से कब्जा जमा लिया है. इससे पहले नागपुर वनडे भी भारतीय टीम ने 4 विकेट से ही जीता था.

कटक वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 305 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 44.3 ओवर में ही मैच जीत लिया. भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. वही इस दौरान उन्होंने कुल 7 गगन चूमी छक्के और 12 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 132.22 का रहा था.

रोहित शर्मा ने 76 गेंदों पर जमाया शतक

वनडे करियर में रोहित शर्मा का करियर का अपना यह दूसरा सबसे तेज शतक भी रहा. उन्होंने 76 गेंदों पर शतक पूरा किया था. इस दौरान उन्होंने कुल 7 छक्के और 9 चौके जमाए हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से वनडे में 16 महीने बाद शतक निकला है. इससे पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी. तब रोहित शर्मा ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए वनडे में 131 रनों की पारी खेली थी.

रोहित के अलावा शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली. जबकि श्रेयस अय्यर ने 44 और अक्षर पटेल ने नाबाद 41 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से कोई भी गेंदबाज भारतीय टीम को रोकने में सफल नहीं हुए. जेमी ओवर्टन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. जबकि गस एटकिंसन, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिया.

कप्तान रोहित शर्मा का वनडे में अपना सबसे तेज शतक

63 बॉल Vs अफगानिस्तान, दिल्ली 2023
76 बॉल Vs इंग्लैंड, कटक 2025
82 बॉल Vs इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018
82 बॉल Vs न्यूजीलैंड, इंदौर 2023
84 बॉल Vs वेस्टइंडीज, गुवाहाटी 2018

रूट ने बनाए सबसे ज्यादा रन, जडेजा गेंद से चमके

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 49.5 ओवरों में 304 रन बनाए. इंग्लिश टीम की शुरुआत जबरदस्त रही. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने मिलकर 10.5 ओवरों में 81 रनों की पार्टनरशिप की. डकेट ने इस दौरान सिर्फ 36 गेंदों पर फिफ्टी पूरी कर ली. इस ओपनिंग साझेदारी का अंत वरुण चक्रवर्ती ने किया, जिन्होंने सॉल्ट को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया.

सॉल्ट ने 29 गेंदों पर 26 रन बनाए, जिसमें दो चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर डकेट को निपटा दिया. डकेट ने 10 चौके की मदद से 56 गेंदों पर 65 रन बनाए. यहं से जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी की. ब्रूक 31 रन बनाकर हर्षित राणा की बॉल पर शुभमन गिल के हाथों लपके गए.

168 रनों पर तीसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान जोस बटलर और जो रूट के बीच चौथे विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान रूट ने हार्दिक पंड्या की गेंद पर सिंगल लेकर 60 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. हार्दिक पंड्या ने बटलर को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. बटलर ने दो चौके की मदद से 34 रन बनाए. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को दो तगड़े झटके दिए. जडेजा ने सबसे पहले जो रूट को आउट किया, जिनका कैच विराट कोहली ने लपका. फिर जडेजा ने जेमी ओवर्टन को शुभमन गिल के हाथों कैच आउट करा दिया.

जो रूट ने 6 चौके की मदद से 72 गेंदों पर सर्वाधिक 69 रन बनाए. जबकि जेमी ओवर्टन के बल्ले से 6 रन निकले. इंग्लैंड ने इसके बाद गस एटकिंसन (3), आदिल राशिद (14), लियाम लिविंगस्टोन (41) और मार्क वुड (0) के भी विकेट गंवाए. देखा जाए तो भारतीय टीम ने आखिरी 47 बॉल पर 57 रन दिए, लेकिन 6 विकेट भी हासिल किए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. जबकि मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज रनआउट हुए.

इस धुरंधर का वनडे डेब्यू, कोहली की वापसी

कटक वनडे में भारत की ओर से दाएं हाथ के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी भाग लिया, जिनका ये वनडे डेब्यू मुकाबला रहा. वही वरुण चक्रवर्ती को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कैप दी है. वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में 14 विकेट चटकाए थे. इस प्रदर्शन के बाद ही उन्हें वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. आज वरुण चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह प्लेइंग-11 में एंट्री हुई थी. वही विराट कोहली भी फिट होने के बाद इस मुकाबले में खेलने उतरे हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ा था.

दूसरी ओर इंग्लैंड की ओर से इस मुकाबले में तीन बदलाव किए गए थे. मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवर्टन को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिला. जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर को इस मुकाबले में मौका नहीं मिला.

दूसरे वनडे में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी.

दूसरे वनडे में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, मार्क वुड, आदिल राशिद, साकिब महमूद.

भारत में इंग्लैंड का ODI सीरीज में प्रदर्शन

कुल सीरीज: 11
भारत जीता: 8
इंग्लैंड जीता: 1
ड्रॉ: 2

भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज में H2H

कुल सीरीज: 21
भारत जीता: 12
इंग्लैंड जीता: 7

भारतीय

इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने जीती 11वीं घरेलू सीरीज

देखा जाए तो भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जमीन पर अब तक कुल 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज (मौजूदा मिलाकर) खेली है. इसमें भारतीय टीम ने 8 में जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड को एक ही सीरीज में जीत नसीब हुई. वहीं 2 सीरीज ड्रॉ पर छूटी. वही इंग्लैंड ने भारतीय जमीन पर दिसंबर 1984 में आखरी बार वनडे सीरीज जीती थी. तब भारतीय टीम को 5 मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया था. इसके बाद से अब तक भारतीय टीम अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज हारी ही नहीं है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *