गिद्धौर/जमुई। गिद्धौर के पतसंडा मुसहरी में गरीब-नि:सहाय बच्चों व ग्रामीणों की मदद के लिए विभिन्न घरों से एकत्रित किए गए गर्म कपड़ों को वितरण करने का कारवां शुरू हो गया है।

गिद्धौर के पतसंडा मुसहरी में हुआ वस्त्रदान कार्यक्रम, महादलितों के चेहरे खिले

इसी कड़ी में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पतसंडा महादलित टोला में मिलेनियम स्टार फाउंडेशन एवं जन शिक्षण संस्थान जमुई के संयुक्त तत्वावधान में वस्त्रदान मुहिम चलाई गई। भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान जमुई के तहत गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल में संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षु सीमा कुमारी, काजल कुमारी, अंजू कुमारी, निभा कुमारी आदि ने वस्त्रदान कर मानवता की नाजिर पेश की।

ठंड की दस्तक देते ही फाउंडेशन द्वारा वस्त्रदान कार्यक्रम शुरू : सुशांत

मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने बताया कि हर साल की तरह ठंड के दस्तक देते ही फाउंडेशन द्वारा वस्त्रदान की मुहिम शुरू कर दी गई है। बच्चों के अंदर तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का सृजन होना, युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। ठंड में ठिठुरते गरीबों के बदन को मानवता की गर्माहट देने के लिए समाज के हर एक समृद्ध वर्ग को आगे आने की जरूरत है। मुहिम के सफल क्रियान्वयन में अभिषेक कुमार झा एवं स्थानीय निवासी भगीरथ यादव ने महती भूमिका निभाई।

गिद्धौर
ठंड की दस्तक देते ही फाउंडेशन द्वारा वस्त्रदान कार्यक्रम शुरू : सुशांत

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *