IND vs NZ 3rd Test 3rd Day: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभी खेला जा रहा है. आज का यह मुकाबला अब एक रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन (2 नवंबर) स्टम्प के समय तक अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट पर 171 रन बनाए हैं. एजाज पटेल सात रन पर अभी नाबाद है. न्यूजीलैंड की लीड 143 रनों की है और उसका केवल एक विकेट गिरना ही शेष है.

मुंबई के वानखेड़े में सिर्फ एक बार हुआ ऐसा…

वहीं अब तीसरे दिन भारतीय टीम एक विकेट जल्द से जल्द लेना चाहेगी. जिसके बाद ही वह टारगेट का पीछा करने उतरेगी. आप को बता दें कि इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 235 रन ही बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 263 रनों पर ही सिमट गई थी. यानी पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 28 रनों की लीड मिली है.
हालांकि वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए चौथी पारी में रनचेज करना इतना आसान नहीं होगा. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रनचेज करना काफी कठिन माना जाता है. आप को बता दें कि इससे जुड़े आंकड़े एक हैरान करने वाले हैं. इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में केवल एक बार ही 100 से ज्यादा का टारगेट सफलतापूर्वक चेज हो पाया है. वही यह कारनामा साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने किया था.

भारतीय

तब साउथ अफ्रीकी टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ 163 रनों के टारगेट को छह विकेट खोकर हासिल कर लिया था. यानी अब भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए 24 साल का पुराना रिकॉर्ड दोहराना होगा . वही भारतीय टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में इससे पहले सिर्फ एक बार लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया है. साल 1984 में इस मैदान पर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट पर 51 रन बनाकर टेस्ट मैच जीत लिया था. तब इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए महज 48 रनों का मामूली सा टारगेट दिया था.

क्या भारतीय टीम रच पाएगी इतिहास?

वही देखा जाए तो अब तक केवल पांच मौके ऐसे आए, जब किसी भी टीम ने इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सफलतापूर्वक रनचेज किया है. अब भारतीय टीम को यदि जीत हासिल करनी है तो उसके बल्लेबाजों को भी मैच की चौथी इनिंग्स में दमदार खेल दिखाना होगा. वही पिच स्पिनर्स के मुफीद है, ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को कीवी स्पिनर्स एजाज पटेल और ईश सोढ़ी के खिलाफ सतर्कतापूर्वक बल्लेबाजी करनी होगी. यदि भारतीय टीम को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दे दी, तो यह काम आसान हो जाएगा.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रन चेज “टेस्ट क्रिकेट”

164/6 साउथ अफ्रीका vs भारत (2000)
98/0 इंग्लैंड vs भारत (1980)
58/0 इंग्लैंड vs भारत (2012)
51/2 भारत vs इंग्लैंड (1984)
47/0 ऑस्ट्रेलिया vs भारत (2001)

मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, विल यंग, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, विलियम ओरोर्के, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल .

मुंबई टेस्ट में भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज .

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *