IND Vs NZ, 1st Match 5th Day: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी जारी है. इस मुकाबले में भारत की दूसरी पारी 462 रनों पर सिमटी है. यानी न्यूजीलैंड को जीत के लिए महज 107 रनों का टारगेट मिला है. वही टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का अभी खाता नहीं खुला है और उसके 10 विकेट अभी शेष हैं. चौथे दिन (19 अक्टूबर) स्टम्प के समय कीवी कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे क्रीज पर नाबाद थे.
भारतीय टीम की मैच पर पकड़ ढीली, अब फैन्स को बारिश की आस
अब इस मुकाबले का फैसला पांचवें दिन में ही होगा. अभी भारतीय टीम की मैच में जैसी स्थिति है, वैसे में उसकी मैच पर पकड़ अब काफी ढीली हो चुकी है. ओर यदि भारतीय टीम ने 200 के करीब का भी टारगेट दिया होता तो वो न्यूजीलैंड यानी कीवियों को दबाव में ला भी सकती थी. मगर अब न्यूजीलैंड टीम को एक छोटा टारगेट चेज करना है. कुल मिलाकर भारतीय टीम के लिए इस मैच में जीत फिलहाल मुश्किल ही नजर आ रही है.
ऐसे में अब भारतीय फैन्स ये उम्मीद कर रहे हैं कि पांचवें दिन का खेल बारिश से धुल जाए, ताकि मुकाबला ड्रॉ पर छूटे. ओर खेल का पहला दिन तो बारिश के चलते पूरी तरह धुल गया था. अब बेंगलुरु टेस्ट मैच के पांचवें दिन बारिश के भी आसार तो हैं.
Accuweather.com के अनुसार 20 अक्टूबर (रविवार) को बेंगलुरु में बारिश होने की 80 प्रतिशत की संभावना है. वही सुबह 9 बजे और 10 बजे बारिश होने की 51% संभावना जताई जा रही है, जबकि अगले दो घंटों में बारिश का अनुमान क्रमश: 47 और 45 प्रतिशत जताई जा रही है. जबकि दोपहर 1 बजे बारिश का अनुमान 49%, दोपहर 2 बजे 51% और दोपहर 3 बजे 55% जताया गया है. हालांकि शाम पांच बजे बारिश का अनुमान महज 33 प्रतिशत ही है.
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 54 रन पर खोए 7 विकेट
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 46 रन ही बनाए थे. इसके बाद न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र (134 रन) के शतक के दम पर अपनी पहली इनिंग्स में 402 रन बनाए थे. यानी पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 356 रनों की एक बड़ी लीड हासिल हुई थी. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की. वही देखा जाए तो दूसरी पारी में भारतीय टीम का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 408 रन था और वो भी अच्छी स्थिति में दिख रही थी.
लेकिन सरफराज खान के आउट होने के बाद ही लगातार विकेट पतझड़ की तरह गिरते चले गए. यानी भारत ने 54 रनों पर सात विकेट खो दिए थे. वही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने नई गेंद का भी बखूबी फायदा उठाया, जो उन्होंने 80वें ओवर की समाप्ति पर ली थी. वही सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ते हुए कुल 150 रन बनाए. वहीं ऋषभ पंत के बल्ले से 99 रन निकले और अपने शतक से चूक गए. विराट कोहली (70 रन) और कप्तान रोहित शर्मा (52 रन) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं थी. न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में मैट हेनरी और विलियम ओरोर्के ने तीन-तीन विकेट चटकाए थे.

बेंगलुरु टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह .
बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी, विलियम ओरोर्के और एजाज पटेल.