गिद्धौर/जमुई : राज्य सरकार बिहार में विकास के पायदान पर कई जन उपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारकर विकास की धारा से सबसे निचले तबके को जोड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में गिद्धौर के महाराज चंद्रचुड़ विद्या मंदिर खेल मैदान परिसर में 38.5 लाख की लागत से मनरेगा प्रायोजित योजना का शिलान्यास पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत द्वारा 38.5 लाख की लागत से मनरेगा द्वारा क्रियान्वित खेल मैदान सौंदर्यीकरण योजना के निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण आज यानी रविवार को किया.

दामोदर रावत
झाझा विधायक दामोदर रावत खेल मैदान परिसर का शिलान्यास करते हुए

निर्माण कार्य की नींव रखने के दौरान राज्य में विधायक दामोदर रावत ने कहा

मौके पर निर्माण कार्य की नींव रखने के दौरान विधायक दामोदर रावत ने कहा कि राज्य सरकार विकास योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाकर विकास के हर मानक से उन्हें जोड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है ताकि सूबे में विकास की एक नयी कहानी लिखी जा सके. सरकार के विकास से जुड़ी सौंदर्यीकरण की यह योजना यहां के क्षेत्र वासियों के लिए कारगर साबित होगी. वहीं कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मनरेगा पदाधिकारी बिपिन कुमार ने कहा है कि इस योजना के माध्यम से विद्यालय खेल मैदान परिसर के चारदिवारी के किनारे आर ब्लॉक एवं सिटिंग सेड का निर्माण कराया जाएगा. यह योजना क्षेत्र वासियों के लिए उपयोगी साबित होगी. इस शिलान्यास कार्यक्रम को जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, जिला महासचिव जयनंदन सिंह वरिष्ठ जदयू नेता सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, जदयू नेता सह समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद प्रखंड प्रमुख पंकज कुमार यादव ने संबोधित कर सरकार विकास से जुड़े क्षेत्र में चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. मौके पर जदयू नेता शुकदेव रावत प्रखंड अध्यक्ष व्यवसाय प्रकोष्ठ अजित कुमार, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत, निरंजन मंडल, सोनू रावत, युवा समाजसेवी शिवेंदु कुमार, शत्रुघ्न कुमार, वार्ड सदस्य सूरज कुमार, उप मुखिया, संजय रावत, सुनील कुमार, अजय रावत, रंजीत रावत, वार्ड सदस्य अवधेश रावत, बिरेंद्र रावत, जोंटी कुमार आदि मौजूद थे. इस ख़बर को लिखा और कवर किया जमुई जिले में गिद्धौर परखंड एवीएन न्यूज़ के संवाददाता बिक्की कुमार

दामोदर रावत
एवीएन न्यूज़ के संवाददाता बिक्की कुमार

 

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *