ATM कार्ड वालों को मिलता है 5 लाख का फ्री इंश्योरेंस और कई फायदा, क्या आपको पता है, जाने कैसे? – atm-card-holders-get-free-insurance-of-rs-5-lakh
देश में ज्यादातर लोग इस बात से अनजान है की ATM कार्ड तो है सबके पास है, लेकिन बहुत कम लोग इसके साथ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानते हैं। आपको हम बता दें कि, आपको ATM कार्ड या Debit कार्ड पर भी जीवन बीमा कवर मिलता है। इसका एक मुख्य कारण यह भी हैं कि इस बीमा कवर के बारे में लोगों को काफी कम जानकारी है और बैंक भी अपने ग्राहकों को इन सब की जानकारी देने से बचते है, लेकिन आपको बता दें कि इस इंश्योरेंस के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए। क्योंकि देश में बड़ी संख्या में लोग डेबिट कॉर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
ATM कार्ड या Debit कार्ड पर ग्राहकों को 25 हजार रुपये से लेकर 5 लाख तक का इंश्योरेंस मिलता है…
जानिए कैसे..
AVN News, New Delhi – जब भी आप अपना बैंक अकाउंट खुलवाते हो, तो आपको बैंक खाते के साथ ATM कार्ड Debit कार्ड मिलता है। ATM कार्ड या Debit कार्ड की मदद से अधिकांश लोग या तो ऑनलाइन पैमेंट करते हैं या फिर ATM मशीन से कैश निकालते हैं।
लेकिन बहुत कम लोग को इसके बारे जानते हैं कि एक छोटा सा ATM कार्ड बड़े काम का है। आप अपने ATM कार्ड की मदद से 25 हज़ार से 5 लाख रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस से लेकर फ्री खाने और फ्री में अनलिमिटेड वाईफाई तक बिना कुछ खर्च किए पा सकते हैं।
ATM कार्ड के साथ फ्री इंश्योरेंस
ATM कार्ड तो है सबके पास है, लेकिन बहुत कम लोग इसके साथ मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानते हैं। आपको बता दें कि ATM कार्ड या Debit कार्ड पर ग्राहकों को 25 हजार रुपये से लेकर 5 लाख तक का इंश्योरेंस मिलता है। हालांकि बहुत कम लोग इस सुविधा के बारे में नही जानते हैं और ना ही इसका फायदा उठा पाते हैं। ATM कार्ड पर 5 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस का लाभ उन लोगों को मिलता है, जो कम से कम अपने ATM कार्ड का 45 दिनों तक यूज करते हैं। ये बीमा सुविधा किसी भी सरकारी या गैर सरकारी बैंक के ATM कार्ड के साथ मिलती है। ATM की कैटेगरी के हिसाब से बीमा की रकम निर्धारित होती है।
किस कार्ड पर कितने का इंश्योरेंस
ATM कार्ड की कैटेगरी के हिसाब बीमा की रकम तय होती है। जैसे ATM के क्लासिक कार्ड पर 1 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिलता है तो वहीं मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये तक का इंश्योरेंस। इसी तरह से प्लेटिनम कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का बीमा और सबसे ज्यादा प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है। इसी तरह से वीजा कार्ड पर 1.5 से 2 लाख रुपये तक बीमा कवर कार्ड धारकों को मिलता है
ATM कार्ड के साथ फ्री में खाना-पीना
अगर आप कभी एयरपोर्ट जाएं या जाते है तो आप अपने एटीएम कार्ड की मदद से Airport Lounge Access की सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं। आम तौर पर Airport Lounge काफी महंगे होते हैं, लेकिन आप अपने ATM कार्ड की मदद से फ्री में इन सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं। दरअसल कई बैंक और कार्ड कंपनियां अपने ग्राहकों को फ्री Lounge Access की सुविधा देती है। स्वदेशी कार्ड नेटवर्क रूपे के प्लैटिनम Debit कार्ड अगर आपके पास है तो आप Airport Lounge Access पा सकते हैं।
इसके अलावा कैशबैक SBI कार्ड, HDFC बैंक मिलेनिया Debit कार्ड, ICICI कोरल क्रेडि कार्ड, ACE क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक क्रेड कार्ड जैसे तमाम क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर आपको Airport Lounge में आपको कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस की सुविधा मिल जाती है। हालांकि हर कार्ड के साथ कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस की संख्या तय होती है। कोई साल में 4 एक्सेस तो कोई 8 एक्सेस की सुविधा देता है। आपको लाउंज में एंट्री से पहले इस सर्विसेस के बारे में पहले से अपने बैंक से पता कर लेना चाहिए।
कब मिलता है डेबिट/ATM कार्ड पर बीमा?
जब भी आप किसी भी बैंक में अपना सेविंग अकाउंट खुलवाते हैं, बैंक आपको हाथों हाथ ATM कार्ड या Debit कार्ड देता है। बैंक के इस कार्ड को जारी करते ही आपको Accidental Insurance, Life Insurance मिल जाता है। देश के सबसे बड़े बैंक SBI के आधिकारीक वेबसाइट के मुताबिक पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर बीमा, डेबिट कार्ड होल्डर को प्रदान किया जाता है।
यह बीमा कवर तब चालू होता है जब दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों के दौरान कम से कम एक बार उस कार्ड के जरिए किसी भी पेमेंट चैनल जैसे ATM, पीओएस, ई-कॉम पर इस्तेमाल किया गया हो।
इस प्रकार भी मिलता है बीमा :
मान लीजिए कोई व्यक्ति किसी सरकारी या निजी बैंक के ATM का इस्तेमाल कम से कम 45 दिनों से कर रहा है, तो वो कार्ड के साथ मिलने वाली इश्योरेंस कवर के लिए पात्र होता है, लेकिन यह अवधि की सीमा हर बैंकों के लिए अलग-अलग होती है। इसके अलावा बैंकों के अलग-अलग Debit कार्ड की श्रेणी पर भी इसकी बीमा की राशि तय होती है।
इस तरह करें क्लेम बीमा :
इस बीमा को क्लेम करना काफी आसान है। मान लीजिए अगर किसी ATM या Debit कार्ड होल्डर की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उस व्यक्ति का नॉमिनी उस बैंक से संबंधित शाखा में जाकर बीमा क्लेम कर सकता है।
बीमा क्लेम करने के लिए बैंक में उस नॉमिनी को एक आवेदन के साथ कार्ड धारक का मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर की कॉपी, कार्ड धारक पर आश्रित का प्रमाण पत्र, मृतक के प्रमाण पत्र की मूल कॉपी इत्यादि जमा करने पर क्लेम लिया जा सकता है।
Note:
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख “ATM कार्ड वालों को मिलता है 5 लाख का फ्री इंश्योरेंस और कई फायदा, क्या आपको पता है, जाने कैसे? – atm-card-holders-get-free-insurance-of-rs-5-lakh” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Tech) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..
By: KP
Edited by: KP
YouTube channel link: AVN India “my thought your views”