राजधानी दिल्ली में सितंबर का पहने दिन झमाझम बारिश के बीच कई जगह जलभराव और यातायात भयंकर जाम से बड़ी संख्या में लोग जूझे और खूब परेशान हुए। भारतीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले कुछ घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। पूर्वी दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली और शाहदरा जैसे इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है। सरकार बड़ी बड़ी बाते कर ले लेकिन उनकी बाते सिर्फ खोखली ही साबित होती है क्योंकि ड्रेनेज सिस्टम की खामियां फिर से बारिश में उजागर हो गईं और नालों और सीवर के ओवरफ्लो होने से कई रिहायशी इलाकों में खूब पानी भर गया। कई लोगों के घरों में भी पानी घुस गया और कुछ क्षेत्रों में बिजली भी आपूर्ति बाधित हुई।
राजधानी दिल्ली में कल भी बारिश के खूब आसार
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को राजधानी दिल्ली में 18.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। नजफगढ़ में 49.5, आया नगर में 48.9 पालम में 30.8 रिज में 8.8, लोधी रोड़ में 16.2,पूसा में 15 और राजघाट में 7.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 30.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी हल्की स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है, जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश भी हो सकती है।
राजधानी दिल्ली की वार्षिक वर्षा हजार मिमी के आंकड़ें को कर सकती है पार
दिल्ली में अगस्त माह में करीब 400.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो औसत बारिश 233.1 मिमी से 72 फीसदी अधिक है। पहले बताया गया था कि अगस्त शहर के लिए 13 वर्षों में सबसे ठंडा महीना भी हो सकता है। आईएमडी ने पहले ही कहा था कि सितंबर में भी इसी तरह की बारिश का अनुमान है। पिछले रुझानों के अनुसार, सितंबर में आमतौर पर 123.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन पिछले साल 200 मिमी बारिश अपवाद भी थी।
राजधानी दिल्ली में 6 सितंबर तक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने तीन सितंबर को दिल्ली-एनसीआर (NCR) के विभिन्न हिस्सों में बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बौछार पड़ने के आसार जताया गया हैं। वही मौसम विभाग के अनुसार, 4, 5, 6 और 7 सितंबर को दिल्ली के साथ ही एनसीआर (NCR) के कुछ हिस्सों में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल बारिश की वजह से तापमान में अच्छी खासी गिरावट देखी जाएगी।