एवीएन न्यूज रूम नई दिल्ली: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख को बदल दी गई है. पहले यह 23 नवंबर को एक चरण में चुनाव कराने का तय किया गया था. अब इस तारीख को बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है. हालांकि, मतदान का चरण में कोई बदलाब नही किया गया है यानी कि एक ही चरण में होगा. चुनाव का नतीजा 03 दिसंबर को ही आएगा.

दरअसल, भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने राजस्थान सहित पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. राजस्थान में एक चरण में मतदान की तारीख 23 नवंबर तय की गई थी. मगर, तारीख की ऐलान होने के बाद भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों सहित कई विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों ने चुनाव की तारीख को बदलने को लेकर अपनी बात रखी थी.

23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है

बताया गया था कि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी यानी विवाह के लिए सब से अच्छा मूहर्त है. इस वजह से बड़ी संख्या में विवाह समारोह और मांगलिक कार्य और धार्मिक उत्सव भी बहुत होते हैं. ऐसे में राज्य में लोगों को असुविधा होगी. वाहनों की कमी सामने आएगी और मतदान पर भी इसका असर पड़ सकता है. इस वजह से राज्य के बहुत से सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक संगठनों ने अपने प्रतिनिधित्व के जरिए आयोग से इस तारीख को चुनाव टालने की गुहार लगाई थी. चुनाव आयोग ने इस बात पर विचार किया और मतदान की तारीख में बदलाव करते हुए उसे 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर (शनिवार) कर दिया गया है.

राजस्थान चुनाव में 5.25 करोड़ मतदाता है

इलेक्शन कमीशन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता अपनी सरकार चुनने के लिए मतदान करेंगे. प्रदेश में 2.73 करोड़ पुरूष और 2.52 करोड़ महिला मतदाता हैं. राजस्थान में सरकार किसकी बनेगी, ये निर्धारित करने में 22.04 लाख मतदाताओं की भूमिका भी अहम होगी जो पहली बार वोट करेंगे.

राजस्थान में अब 25 नवंबर (शनिवार) को होगी मतदान.
पांच राज्यों में होना है विधान सभा चुनाव

पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का 9 अक्टूबर को ही ऐलान कर दिया गया था. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम वो राज्य हैं, जहां विधानसभा चुनाव होना हैं. चुनाव आयोग (Election Commission of India) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावो का बिगूल बज गया और साथ ही मतदान युद्ध का उल्टी गिनती शुरू हो गया. मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, छत्तीसगढ़ की 90, तेलंगाना की 119 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा.

किस राज्य में कब-कब डाले जाएंगे वोट?

छत्तीसगढ़ में 07 और 17 नवंबर को होगा वोटिंग.

मिजोरम में 07 नवंबर को मतदान होगी.

तेलंगाना में 30 नवंबर को किया जाएंगे मतदान.

राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होना तय किया गया था जो कि अब तारीख बदल दिया गया है अब हुई 25 नवंबर को होगा मतदान.

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को ही होगा मतदान.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *