बिहार

बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र की आज (सोमवार) से शुरुआत हो रही है. नीतीश सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह आखिरी सत्र होगा. 25 जुलाई तक मॉनसून सत्र चलेगा. इस दौरान कुल 5 बैठकें होंगी. सदन की कार्यवाही विधानसभा की 11 बजे से एवं विधान परिषद की 12 बजे से शुरू होगी. सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. इस दौरान कई बिल पेश होंगे.

दूसरी ओर लॉ एंड ऑर्डर, वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान समेत कई मुद्दों पर सदन के अंदर और बाहर महागठबंधन सरकार को घेरेगा. धरना-प्रदर्शन होगा. आज बिहार सरकार की ओर से चालू वित्तीय वर्ष के लिए सप्लीमेंट्री बजट पेश किया जाएगा. इसके साथ राज्यपाल की ओर से स्वीकृत क्रयादेशों और विभिन्न समितियों की रिपोर्टे्स सदन के पटल पर रखी जाएंगी.

बिहार विधानसभा सदन में किस दिन क्या कुछ होगा?

कल (मंगलवार) और परसों (बुधवार) राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे, साथ में अलग-अलग राजकीय कार्य होंगे. गुरुवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी एवं वोटिंग के पश्चात विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा. शुक्रवार को यानी आखिरी दिन गैर सरकारी संकल्पों पर चर्चा होगी.

मॉनसून सत्र में सरकार करीब 12 विधेयक लाएगी. वही इनमें चार मूल जबकि आठ संशोधन विधेयक हैं. दोनों सदनों से इन्हें पारित करा सरकार विधेयकों को कानून की शक्ल में राज्य में लागू करेगी. इनमें से आधा दर्जन से अधिक विधेयक युवाओं, बेरोजगारों, कामगारों, रैयतों आदि के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं.

बता दें बिहार में चुनावी वर्ष में लॉ एंड ऑर्डर एवं वोटर लिस्ट पुनरीक्षण अभियान (SIR) बड़ा मुद्दा बना हुआ है. विपक्ष सरकार को घेर रहा है कि कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. नीतीश से गृह विभाग संभाल नहीं रहा है. महाजंगलराज है. गौरतलब हो कि बिहार में एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. हत्याओं का दौर जारी है. एसआईआर पर विपक्ष का कहना है कि गरीब मतदाताओं का नाम सूची से काटा जा रहा है. वही भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग काम कर रहा है.

बिहार
सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

 

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *