AVN News Desk: लोकसभा चुनाव में अब तक शांत मानी जाने वाली हजारीबाग की सियासी हवा अब पहले जैसी नहीं है। हवा का रुख अब कुछ तो सत्ता से पाली गईं उम्मीदों के जोड़-घटाव से बिगड़ा और कुछ कांग्रेस-बीजेपी के दांव-पेच ने बिगाड़ दिया है। कांग्रेस ने कुर्मी बिरादरी में खास पैठ रखने वाले विधायक जेपी पटेल को तोड़कर बीजेपी को झकझोर दिया। बीजेपी को दूसरा झटका लगा मौजूदा सांसद जयंत सिन्हा की जगह विधायक मनीष जायसवाल को टिकट देने से। बेटे जयंत सिन्हा का टिकट कटने के बाद कांग्रेसी खेमे में अब तक खामोश बैठे पिता यशवंत सिन्हा मुखर हो गए। पोते अशिर सिन्हा समेत पूरा खानदान खुलकर कांग्रेस के मैदान में उतर आया। नाराज जयंत अज्ञातवास मे हैं। इन सबके बीच कार्यकर्ताओं के इस्तीफों ने भी संगठन में हलचल मचा रखी है। सियासी उठापटक के चलते बीजेपी के मनीष और कांग्रेस के जेपी पटेल के बीच मुकाबला दिलचस्प और कांटे का बन गया है।

लोकसभा
कांग्रेस नेता जेपी पटेल और बीजेपी नेता मनीष जायसवाल

ऐन मौके पर विधायक जेपी पटेल के पाला बदलने से, कुर्मी बिरादरी का गणित गड़बड़ाने, हजारीबाग की सियासत में मजबूत दखल रखने वाले सिन्हा खानदान के विरोध में उतरने और संगठन में तोड़फोड़ से बीजेपी को कई मोर्चों पर जूझना पड़ रहा है। सियासी गलियारों में सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं कि हजारीबाग में लगातार चौथी बार कमल खिल पाएगा या नहीं। हालांकि भाजपाई दिग्गजों को पीएम नरेंद्र मोदी और राम मंदिर के सहारे जीत का भरोसा है। शहर में कई जगह मनीष जायसवाल की पकड़ मजबूत दिखी है। लोगों ने बताया है कि मौजूदा विधायक को काम की वजह से समर्थन मिल रहा है, मगर गांव की ओर बढ़ते ही हवा बदलती दिखी है।

वही झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के गांव नेमरा से 20 किमी पहले हरुबेड़ा गांव में चाय की दुकान पर सूकर बड़िया और उनके परम मित्र मधुसूदन महतो तर्कों के साथ बहस में उलझे थे। जाति-बिरादरी के गणित और बीजेपी को लेकर चल रहे घटनाक्रमों को आधार बताकर मधुसूदन दावा कर रहे थे कि इस बार गठबंधन की ही जीत होगी, क्योंकि निर्दलीय भी बीजेपी का ही गणित ज्यादा बिगाड़ रहे हैं। सूकर बड़िया राम मंदिर और पीएम नरेंद्र मोदी के भरोसे बीजेपी की जीत के दावे कर रहे थे। साथ में बैठे गिरिडीह क्षेत्र के इस्लाम भी मधुसूदन के समर्थन में मुस्कुरा रहे थे। डीमरा के सरकारी स्कूल के देवेंद्र नाथ महतो, श्रीराम महतो के साथ मौजूद कई शिक्षक जीत-हार पर अपनी राय रखने से बचे, मगर इशारा दिया है कि पूरा इलाका शिबू सोरेन का है। पश्चिम बंगाल की सीमा की ओर इशारा करते हुए हरुबेड़ा के छोटे लाल प्रसाद ने बताया है कि यहां आदिवासियों का गढ़ है। झामुमो की ही पैठ है। यानी शहर और गांवों में बीजेपी और कांग्रेस (गठबंधन) के लिए सियासी हवा अलग-अलग है।

लोकसभा चुनावों में सात बार जीती बीजेपी

हजारीबाग बीजेपी गढ़ है। बीजेपी यहां से सात बार जीत चुकी है। पिछले तीन चुनाव से लगातार जीत रही है। इनमें तीन बार यशवंत सिन्हा और दो बार उनके बेटे जयंत सिन्हा बीजेपी के टिकट पर जीते। 1998 में पहली बार संसद सदस्य चुने गए यशवंत सिन्हा वाजपेयी सरकार में वित्त मंत्री बनाए गए थे।

2014 और 2019 से जयंत लगातार दो बार जीत चुके हैं। वहीं, मतभेदों के चलते यशवंत सिन्हा 2018 में ही बीजेपी से अलग हो गए थे। 2022 में वह विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़े, लेकिन हार गए थे।

सोशल मीडिया पोस्ट के बाद से गायब हैं जयंत सिन्हा

बीजेपी से मौजूदा सांसद जयंत सिन्हा जीत की हैट्रिक के लिए फरवरी से ही ताबड़तोड़ चुनावी बैठकें कर रहे थे। दो मार्च की सुबह जयंत सिन्हा ने सोशल मीडिया पर लिखा-संसदीय राजनीति से दूर होना चाहते हैं..। इस पोस्ट के बाद से समर्थकों में हलचल मच गई। उसी शाम बीजेपी ने जयंत सिन्हा का टिकट काटकर मनीष जायसवाल को मैदान में उतार दिया है। इस पोस्ट के बाद जयंत सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आ रहे।

कुर्मी, कुशवाहा व मुस्लिम के गणित पर उम्मीदवार बने पटेल

मनीष जायसवाल और जेपी पटेल 2011 में मांडू विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आमने-सामने थे। झामुमो से उतरे पटेल ने झारखंड विकास मोर्चा से उतरे मनीष को हरा दिया था। पटेल के पिता टेकलाल महतो एक बार सांसद और मांडू से पांच बार विधायक रहे। जेपी पटेल बाद में भाजपाई हो गए। 2019 में भाजपा के टिकट पर ही विधायक बने, लेकिन लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी छोड़ दी। कांग्रेस ने कुर्मी और कुशवाहा वोटर को साधने के लिए उन्हें मैदान में उतार दिया।

क्या है चुनावी गणित

हजारीबाग में सर्वाधिक 15.17 फीसदी आबादी मुस्लिम है। अनुसूचित जाति 14.99 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति 12.69 प्रतिशत, सिख 0.27 प्रतिशत, ईसाई 0.91 प्रतिशत, जैन 0.09 प्रतिशत और बौद्ध 0.01 प्रतिशत मौजूद हैं। इसके अलावा कोइरी और कुर्मी वोटर हैं। इस लोकसभा सीट में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *