दिल्ली-NCR और नोएडा में कल देर रात से अचानक तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. वही दिल्ली के शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर, पटेल नगर जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश हुई है. वही मथुरा रोड पर हल्की बारिश के बाद पानी भर गया, वहीं भारत मंडपम के गेट नंबर 7 पर भी सुबह के समय जलभराव हो गया. इस बीच मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है.
दिल्ली का मौसम पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई, और इसके लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वही मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जो अगले 2 घंटे तक ऐसे ही जारी रह सकती है. पूर्वी और केंद्रीय दिल्ली में तेज बारिश के भी आसार हैं.
दिल्ली के मिंटो ब्रिज में भी थोड़ा पानी जमा हो गया है. वहीं वसंत कुज, आरके पुरम इलाके में भी सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हुई है. पंचकुइयां मार्ग पर भी पानी जमा है जिससे आवाजाही में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वही इस बीच, IMD ने हिमाचल प्रदेश में बारिश की गतिविधि जारी रहने की चेतावनी दी गई है. अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताया गया है. वही मौसम विभाग ने 11 और 12 अगस्त को तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का असर
मौजूदा मॉनसून सीजन हिमाचल प्रदेश में अब तक भारी नुकसान और आफत लेकर आया है. 20 जून से अब तक मानसून से जुड़ी घटनाओं में कुल 202 लोगों की मौत हुई है. इनमें 108 मौतें बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हुई हैं, जबकि 94 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है.
#WATCH | Delhi | Heavy rain lashes several parts of the National Capital
(Visuals from RK Puram) pic.twitter.com/bTUsqN12yj
— ANI (@ANI) August 9, 2025
औसत से अधिक बारिश
IMD के मुताबिक, अगस्त में अब तक हिमाचल प्रदेश में सामान्य से 35 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. सोलन, कुल्लू, किन्नौर, बिलासपुर और ऊना जिलों में औसत से लगभग दोगुनी बारिश हुई है. 1 जून से 8 अगस्त तक राज्य में मौसमी औसत से 13 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज हुई. वही
सबसे अधिक बारिश शिमला जिले में दर्ज की गई है, इसके बाद मंडी जिले में औसत से 65 प्रतिशत इस बार ज्यादा बारिश हुई है. चंबा, ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों में भी औसत से 40 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. हालांकि, फिलहाल कई क्षेत्रों में बारिश हल्की है, और किसी बड़े बाढ़ अलर्ट की कोई घोषणा नहीं की गई है.