Gidhaur/Jamui| संवाद-दाता बिक्की कुमार | गिद्धौर के ऐतिहासिक दुर्गा पूजा एवं शरद पूर्णिमा पर होने वाले लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने फ्लैग मार्च किया। सीओ आरती भूषण, बीडीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार के साथ गिद्धौर थाना से महिला तथा पुरुष पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया और गिद्धौर बाजार सहित मेला परिसर का भ्रमण कर लोगों को पुलिस की सजगता का संदेश दिया।

गिद्धौर में शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा के प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च में शारदीय दुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के कई पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य भी सहभागी बने। फ्लैग मार्च एनएच के रास्ते गिद्धौर बाजार, मंदिर एवं मेला परिसर सहित विभिन्न रास्तों से गुजरा और गिद्धौर वासियों को उमंग उत्साह के साथ दुर्गा पूजा का त्योहार मानने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने सड़कों के किनारे और घरों के छतों पर खड़े होकर उक्त फ्लैग मार्च का अवलोकन किया और पदाधिकारियों को साधुवाद दिया। सीओ आरती भूषण ने कहा कि प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी प्रशासनिक व्यवस्था की जायेगी। वहीं बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन द्वारा पैनी नजर रहेगी। हर गतिविधि बारीकी से देखते हुए कार्रवाई की जायेगी। सभी के परस्पर सहयोग से मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पर जोर दिया जायेगा। वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि मेला परिसर सहित विभिन्न चौराहों, सड़कों पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। मंदिर और मेला परिसर में महिला पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। उच्चकाें, मनचलों, असामाजिक तत्वों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। त्योहार और मेला शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराने की प्राथमिकता है। इस मौके पर गिद्धौर थाना के एसआई रंजीत कुमार, एसआई राजवश्वर साह, एसआई आयुषी, एसआई रामधारी महतो सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल, पूजा समिति के सदस्यगण एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

गिद्धौर

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *