गिद्धौर/जमुई: बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद पटना से निबंधित जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड के गंगरा गांव स्थित ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहर बाबा कोकिलचंद धाम, गंगरा को धार्मिक पर्यटन स्थल और आदर्श गांव के रूप में विकसित करने की मांग के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा गया है। इस प्रस्ताव को लेकर बाबा कोकिलचंद धाम प्रबंधन समिति के सचिव चुन चुन कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, मंच के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य भारो सिंह, डॉ लखन लाल पाण्डेय, मनोरंजन कुमार, ज्योतिन्द्र मिश्र, डॉ संजय कुमार, आशीष कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार सिंह, हरदेव सिंह, डॉ रविश कुमार सिंह, संदीप कुमार आचार्य, परमानन्द पाण्डेय, उत्तम कुमार, गंगरा पंचायत की मुखिया अंजनी सिंह, पूर्व मुखिया बिलायती सिंह, पूर्व सरपंच मुन्ना कुमार, सुबोध सिंह, शम्भू कुमार सिंह सहित स्थानीय ग्रामीण एवं बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा एवं बाबा कोकिलचंद विचार मंच से जुड़े हजारों श्रद्धालुओं ने अपनी सकारात्मक स्वीकृति दी है।

गिद्धौर प्रखंड में कोकिलचंद धाम गंगरा को धार्मिक पर्यटन बनाने को लेकर आवेदन समर्पित किया

बता दें कि प्रधानमंत्री से बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा को धार्मिक पर्यटन के रूप में एवं सदियों से शराब मुक्त ग्राम गंगरा को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतू माननीय अध्यक्ष बाबा कोकिलचंद धाम गंगरा, गिद्धौर सह अनुमंडल पदाधिकारी जमुई द्वारा आवेदन समर्पित किया गया है। ज्ञातव्य है कि बाबा कोकिलचंद धाम पिंड की स्थापना गिद्धौर राज रियासत के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह द्वारा की गई थी, जो वर्तमान में भी क्षेत्र के धार्मिक और सामाजिक पहचान का प्रतीक है। प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ कार्यालय में भेजे गए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि गंगरा गांव में स्थित बाबा कोकिलचंद धाम को एक प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित और विस्तार किया जाए, जिससे क्षेत्र की धार्मिक महत्वता को बढ़ावा मिले और इस जगह को भी ख्याति मिले।

कोकिलचंद

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *