Gen Z Protest in Delhi

Gen Z Protest in Delhi: दिल्ली में उग्र हुए GenZ, हाथ में तख्ती हजारों युवा उतरे सड़कों पर, राहुल गांधी का भी मिला समर्थन, जानिए अब क्या चल रही तैयारी..!

 

दिल्ली के घने स्मॉग और बढ़ते प्रदूषण स्तर के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट पर सैकड़ों युवा, अभिभावक और पर्यावरण कार्यकर्ता “स्मॉग से आज़ादी!” के नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, जबकि विपक्षी नेता राहुल गांधी ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन के समर्थन में सरकार की आलोचना की। बढ़ते वायु प्रदूषण पर सरकार, प्रशासन और नागरिकों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है।

 

Gen Z Protest in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के खिलाफ रविवार को इंडिया गेट पर सैकड़ों लोग प्रदर्शन करने उतरे। मुख्य रूप से लोग “स्मॉग से आज़ादी” और “सांस लेना मुझे मार रहा है” जैसे नारे लिखी तख्तियों के साथ सड़कों पर उतरे। प्रदूषण की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 370 तक पहुँच चूका है, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण एक स्वास्थ्य आपातकाल बन चुका है, खासकर बच्चों के लिए, जिनमें से हर तीसरे के फेफड़े पहले से ही प्रभावित हो चुके हैं।

Gen Z Protest in Delhi

GenZ प्रदर्शनकारियों ने की साफ हवा की मांग

GenZ युवा प्रदर्शनकारियों ने साफ हवा की मांग को लेकर पहली बार बड़े पैमाने पर अपनी भागीदारी दिखाई। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “ये हेल्थ इमरजेंसी है, न कि दोषारोपण का खेल। सरकार को साफ हवा की नीति तुरंत लागू करनी चाहिए।” दूसरे प्रदर्शनकारी ने कहा, “अमीर लोग एयर प्यूरीफायर खरीद सकते हैं या पहाड़ों पर जा सकते हैं लेकिन हम कहां जाएँ? हर सर्दी में दिल्ली वासियों को सांस लेने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। हवा सरकारी नहीं, सबकी है।” प्रदर्शनकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा, “गरीब, सड़क पर सामान बेचने वाले और ऑटो चालक सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। राज्य की बसें और अन्य वाहन प्रदूषण के लिए 80% जिम्मेदार हैं। सरकार क्या कर रही है, ये देखने की बात है।”

प्रदर्शनकारियों का ये भी कहना है कि ऐसा लगता है जैसे हम पिछले समय में लौट रहे हैं। उनकी अपील साफ है “कृपया, ये हमारे बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में है।” छोटे बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं, हर तीसरे बच्चे के फेफड़े पहले से ही खराब हो चुके हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हमारे बच्चे उन बच्चों की तुलना में, जो साफ हवा में सांस ले रहे हैं, लगभग दस साल कम जीवित रहेंगे। इसके बावजूद, उनका कहना है कि उन्हें उम्मीद अभी भी है, और इसी कारण वो यहां प्रदर्शन कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने की सरकार की निंदा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रदर्शन में शामिल युवकों की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि स्वच्छ हवा का अधिकार बुनियादी मानवाधिकार है और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का अधिकार संविधान हमें देता है। उन्होनें सरकार पर आरोप लगाया कि वो प्रदूषण पर कोई निर्णायक कार्रवाई नहीं कर रही है और शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कियू किया जा रहा है।

दिल्ली सीएम ने मिलने से कर दिया मना

प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल एनवायरनमेंटलिस्ट भवरीन कंधारी ने कहा कि हम अपने चुने हुए अधिकारियों से मिलना चाहते थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगने के बावजूद उनकी अनुरोध अस्वीकार कर दी गई।

यह भी पढ़े : बिहार में घूमने लायक टॉप 30 जगहें– इतिहास, धर्म और प्रकृति का अद्भुत संगम.. 

Note:

Disclaimer: यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह जानकारी सोर्स पर आधारित है, यह आर्टिकल व प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल व लेख “! Gen Z Protest in Delhi: दिल्ली में उग्र हुए GenZ, हाथ में तख्ती हजारों युवा उतरे सड़कों पर ! जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP
Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *