दिल्ली मुखर्जी नगर: के कोचिंग घड़ माने जाने वाले मुखर्जी नगर के गर्ल्स पीजी (Girls PG) में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद कुछ पीजी मै रह रहे लड़कियों के इमारत में ही फंसने की खबर आई थी. फिलहाल सभी 35 लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

भीषण आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

अग्निशमन विभाग के ऑफिसर के मुताबिक, मुखर्जी नगर के एक पीजी में बुधवार शाम लगभग 7.47 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल विभाग की 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. यह भीषण आग मुखर्जी नगर के सिग्नेचर अपार्टमेंट के पीजी में लगी थी.

डीसीपी नॉर्थवेस्ट का कहना है कि आग लगने की वजह से पूरी बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया था. इस घटना में किसी के भी घायल होने की खबर सामने नहीं आई है. उन्होंने बताया कि तीन से चार लड़कियों आग लगने की वजह से पैनिक यानी घबरा गई थीं.

मौके पर लोगो ने कहा है कि पीजी में सीढ़ी के पास लगे मीटर बोर्ड में आग लग गई थी और यह आग इमारत की ऊपरी मंजिलों तक फैल गई थी. पुरी इमारत में सिर्फ एक ही सीढ़ी है।

मुखर्जी नगर के पीजी में लगी आग पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि मुखर्जी नगर इलाके के पीजी में आग लगने की घटना बेहद ही दुखद है. जिला प्रशासन और दमकल विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि पीजी में मौजूद बच्चों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकालें. और मैं लगातार इस पर नजर बनाए हुए हूं.

इस साल जून में भी लगी थी मुखर्जी नगर में आग

आप को बता दें कि इस साल जून महीने में भी मुखर्जी नगर की एक बिल्डिंग में आग लगी थी. यह आग बत्रा सिनेमा के पास ज्ञान बिल्डिंग में लगी थी. इस इमारत में कई कोचिंग सेंटर थे. इमारत में आग लगने के बाद कई छात्रों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई थी. इस दौरान कई सारे छात्र घायल भी हुए थे.

इस घटना में भी इमारत में लगे बिजली के मीटर में आग लगी थी. हालांकि, आग बड़ी नहीं थी लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए थे और बिल्डिंग के पीछे के रास्ते से उतरने लगे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *