Bihar News: बांका में एक के बाद एक 9 सिलेंडर ब्लास्ट, धमाकों की आवाज से दहल उठा पूरा इलाका, चाय बनाते वक्त हुआ ये हादसा
Bihar News: बिहार के बांका जिले से एक बड़ी खबर है. वीरवार की देर रात एक के बाद एक 9 सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा. देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. यह घटना जिले के “बेलहर थाना” क्षेत्र के “साहबगंज चौक” की है. जहां एक चाय-पान की दुकान में सिलेंडर फटने से भयंकर आग लगी. इसके साथ आग की लपटें इतनी तेज थी कि अन्य दो दुकानों को भी अपने चपेट में ले लिया.

9 सिलेंडर ब्लास्ट होने से दहशत
जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पांच लोग घायल हो गये हैं. पूरी घटना को लेकर बताया गया कि “लालो भगत की दुकान में चाय बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर फट गया. भीषण आग की लपटों ने आस-पास की दो और दुकानों को अपने चपेट में ले लिया. देखते ही देखते तीन दुकानें जलकर राख हो गईं. कहा जा रहा कि इन दुकानों में 9 सिलेंडर रखे थे, जो ब्लास्ट हो गये. तीन दुकानों के अलावा भी कुछ और दुकानों में आगे की लपटें पहुंचने के कारण थोड़ा नुकसान हुआ.
यह भी पढ़े: अक्सर गले में दर्द, सर्दी – खांसी, बुखार तो हो सकता है थायराइडाइटिस – जानिए कैसे ?
दमकल की टीम ने आग पर पाया काबू
सिलेंडर फटने की आवाज होते ही लोग दहशत में आ गये. अपने-अपने घरों से निकलकर बाल्टी से पानी डालकर या फिर पाइप की मदद से आग बुझाने की पूरी कोशिश की गई. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर दमकल की टीम आनन-फानन में पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
लाखों की संपत्ति खाक होने का अनुमान
घटना में घायल लगभग 5 -6 लोगों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. 9 सिलेंडर फटने के कारण लोगों के बीच दहशत कायम हो गया. जबकि बगल के तीन दुकानों के राख होने के कारण लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की ऐसी संभावना जताई जा रही है. हालांकि, थानाध्यक्ष की माने तो, पूरी घटना को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़े: नरक कहां है? – एक विस्तृत जानकारी..
Note:
Disclaimer: यह आर्टिकल, व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह जानकारी सोर्स पर आधारित है, प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह कविता, आर्टिकल, लेख “! बांका में एक के बाद एक 9 सिलेंडर ब्लास्ट !” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!
