एवीएन न्यूज डेस्क नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा है कि राजस्थान को ऐसी सरकार की जरूरत है जो विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे, जबकि कांग्रेस के लिए भ्रष्टाचार (Corruption) और वंशवाद (Dynasty) की राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ नहीं है.

राजस्थान के पाली जिले में एक चुनावी रैली में उन्होंने कहा है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं सोच सकती है.

उन्होंने कांग्रेस पार्टी और उसके सहयोगियों पर महिला विरोधी मानसिकता रखने का भी आरोप लगाया है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि, ‘जब से महिलाओं को आरक्षण देने वाला कानून ‘नारीशक्ति वंदन अधिनियम’ पारित हुआ है, उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। अहंकारी गठबंधन के नेताओं ने हमारी माताओं और बहनों के बारे में बहुत कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं।’

बिहार के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में महिलाओं के खिलाफ बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है लेकिन कांग्रेस के किसी नेता ने इस बारे में कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा है, ‘यह कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसे राजस्थान की जनता पहचान चुकी है।’
उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस दलितों पर अत्याचार की घटनाओं पर आंखें मूंद लेती है.

उन्होंने आगे कहा है कि, ‘कांग्रेस जब दलितों पर अत्याचार करने वालों को देखती है तो अपनी आंखें बंद कर लेती है।’

उन्होंने कहा है कि, यहां की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण के अलावा कुछ नहीं सोचती।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आज पूरा देश विकास के लक्ष्य के लिए दिन-रात काम कर रहा है और 21वीं सदी में भारत जिन ऊंचाइयों पर पहुंचेगा, उसमें राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका होगी।

उन्होंने कहा, ‘राजस्थान में एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो राज्य के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे।’

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने कठाक्ष करते हुए कहा है कि आप सोचिए, जहां-जहां कांग्रेस आती है, वहां आतंकी (Terrorist ), दबंग (Dabangg) और दंगाई (Rioter) के हौसले क्यों बढ़ते हैं? इसका जवाब है- कांग्रेस पार्टी की तुष्टिकरण की नीति। कांग्रेस राजस्थान को उस दिशा में ले जा रही है. जहां राजस्थान की संस्कृति (Culture) और परंपरा (legacy) खतरे में पड़ जाएगी.

उन्होंने कहा है कि बीते 5 वर्षों में राजस्थान में आप लोग कोई भी तीज त्योहार शांति से नहीं मना पाए हैं. और कभी दंगे, कभी पत्थरबाजी (Stone Pelting) , कभी कर्फ्यू…..कांग्रेस की पिछले पांच सालों की यही तस्वीर रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी को यहां से हटाना बहुत जरूरी है.

अशोक गहलोत का भी किया जिक्र

PM मोदी ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों के रिश्तेदारों पर आरोप लगते हैं. कांग्रेस पार्टी के विधायक महिलाओं के खिलाफ खुलकर बयान बाजी करते हैं. जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऐसे हों जो कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को फर्जी बता दे तो अत्याचारियों के हौसले तो बुलंद ही हो जाते हैं.

आप को बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 नवंबर को होगी, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *