AVN News Desk,Lok Sabha Election 2024 : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. वही अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. वही इसके साथ ही नेताओं का अपने दल से नाराज होने की भी खूब खबरें आ रही हैं. वही इस बीच आइए आपको बताते हैं कि शुक्रवार को किस तरह के बड़े सियासी अपडेट आज सामने आने वाले हैं.
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही कई बड़े सियासी फेरबदल देखने को मिल रहे हैं. वही पार्टी के साथ कई वर्षों तक वक्त गुजार चुके बड़े-बड़े नेता अचानक अपने पाले बदल रहे हैं. इसी के साथ कुछ पार्टियों के द्वारा प्रत्याशियों के बदलने की भी लगातार खबरें आ रही हैं. वही आम चुनाव से पहले बड़ी सियासी उठापटक के बीच खींचतान के साथ आइए आपको बताते हैं कि देश और राज्यों की सियासत में शुक्रवार को क्या कुछ अहम होने जा रहा है.
कांग्रेस पार्टी जारी करेगी घोषणा पत्र, पांच ‘न्याय’ पर आधारित होगा मेनिफस्टो
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस पार्टी आज अपने घोषणा पत्र (Congress Manifesto) का ऐलान करेगी. कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी करेंगे. वही कांग्रेस का घोषणापत्र पांच ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर आधारित होगा.
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की पांच गारंटी
कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र पांच न्याय युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय पर आधारित होगा. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि हम मिलकर इस अन्याय काल के अंधेरे को दूर करेंगे और भारत के लोगों के लिए एक समृद्ध, न्याय से भरे और सामंजस्यपूर्ण भविष्य का रास्ता बनाएंगे. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार में 30 लाख नौकरी की भी गारंटी दी है और कहा है कि हम एक कैलेंडर जारी करेंगे. वही उसके अनुसार समयबद्ध तरीके से भर्ती की पूरी प्रक्रिया करेंगे.
राजस्थान में पीएम मोदी की 2 चुनावी जनसभाएं
पीएम नरेंद्र मोदी आज यानी 5 अप्रैल को राजस्थान के चूरू और झुंझुनू में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई में रैली की थी.