Chhattisgarh Bemtara : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि जब दिल्ली में उनकी सरकार बनेगी तो सबसे पहले जाति जनगणना पर हस्ताक्षर करेंगे.
उन्होंने कहा, ”यह (जाति जनगणना) आजादी के बाद सबसे क्रांतिकारी फैसला होगा.”
विधान सभा चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि, “जब ओबीसी (OBC) को अधिकार देने की बात आती है, तो वे कहते हैं कि कोई ओबीसी (OBC) नहीं है। भारत में केवल एक ही जाति है, गरीब। ओबीसी हैं, और हैं।” हम पता लगाएंगे कि कितने हैं। चाहे 10, 20 या 60 प्रतिशत हो, जितनी आबादी होगी उतनी भागीदारी मिलेगी। नरेंद्र मोदी करें या न करें, छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनी तो जातिगत सर्वे यहां किया जाएगा. जब दिल्ली में हमारी सरकार यानी कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो सबसे पहला हस्ताक्षर जाति जनगणना पर ही होगा.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि, जिस दिन इस देश के ओबीसी (OBC), दलित और आदिवासियों (Tribals) को अपनी असली आबादी और अपनी असली ताकत का पता चल जाएगा, यह देश हमेशा के लिए बदल जाएगा। आजादी के बाद (जाति जनगणना कराना) यह सबसे बड़े क्रांतिकारी फैसला होगा।
राहुल गांधी ने आगे कहा है कि, “राज्य सरकार द्वारा हर साल राज्य की सभी महिलाओं के खाते में 15,000 रुपये जमा किए जाएंगे।”
उन्होंने और कहा है कि, “छत्तीसगढ़ सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है: केजी (KG) से पीजी (PG) तक छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी।”
मोदी जी 12 हजार करोड़ रुपए के हवाई जहाज (Airplane) में उड़ते हैं, हर रोज नए-नए कपड़े पहनते हैं, ओबीसी (OBC ) शब्द को लेकर वह चुने गए और जब समय आता है ओबीसी (OBC) को हक देने का तो कहते हैं कि ओबीसी नहीं है, जाति तो हिंदुस्तान में एक ही है, वह है गरीब।
हम पता लगाएंगे कि ओबीसी (OBC) कितने हैं। मैं कह रहा हूं कि आज जितने भी हैं उतनी भागीदारी आपको मिलेगी। कर्ज माफ होगा तो किसानों का अरबपतियों का नहीं।
उन्होंने केंद्र सरकार पर बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करने का आरोप लगाया और कहा है कि, हमारी जहां भी सरकार है कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल में, मैंने सभी मुख्यमंत्रियों से कह दिया है कि जितना पैसा भाजपा के लोग अरबपतियों को और बड़े ठेकेदार को देते हैं उतना ही पैसा कांग्रेस पार्टी को किसान, मजदूर, माताओं, बहनों के बैंक अकाउंट में डालना होगा. क्योंकि हम जानते हैं कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को किसान, छोटे दुकानदार ,
मजदूर और युवा चलाते हैं।’
कांग्रेस नेता ने इस दौरान पार्टी की घोषणा पत्र में लिखे वादों को लेकर जनता से कहा है कि वह इन वादों का भरोसा करें और राज्य में कांग्रेस पार्टी की दोबारा सरकार बनाएं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण शुक्रवार 17 नवंबर को होना है. राज्य में पहले चरण का चुनाव 7 नवंबर को संपन्न हुआ था।