भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही अपना नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है. भाजपा संगठन को फरवरी तक चयन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. वही माना जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल जाएगा.

राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग है और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. ऐसे में भाजपा का पूरा फोकस अभी दिल्ली चुनाव पर है और 26 सालों का सूखा ख़त्म करने ओर जीत के लिए संगठन पूरा जोर लगा रहा है. ऐसे में जेपी नड्डा के अध्यक्ष रहते ही भाजपा दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.

वही पार्टी सूत्रों का कहना है कि 10 फरवरी से 20 फरवरी के बीच भाजपा अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है. भाजपा में संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. वही मंडल से लेकर जिला और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अभी चुने जा रहे हैं.

अभी चुने जा रहे हैं राष्ट्रीय परिषद और प्रदेश परिषद के सदस्य

इसके अलावा, राष्ट्रीय परिषद और प्रदेश परिषद के सदस्य को भी चुना जा रहे हैं, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे और नए अध्यक्ष का चुनाव भी करेंगे. हालांकि, अभी तक सिर्फ चार राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों का ही चुनाव हो पाया है.

भाजपा आधी राज्य इकाइयों के चुनाव जरूरी

भाजपा संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कम से कम 50 प्रतिशत राज्य इकाइयों में संगठन के चुनाव पूरे होने बेहद जरूरी हैं. बीजेपी नेताओं के अनुसार, पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही संगठन का चुनाव चल रहा है और इसे समय पर पूरा करा लिया जाएगा.

संगठन का कहना है कि सिर्फ महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनावों के कारण सदस्यता अभियान देर से शुरू हुआ है.

जेपी नड्डा का कार्यकाल हो गया है पूरा

फिलहाल, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. वही बतौर अध्यक्ष नड्डा का कार्यकाल पिछले साल जनवरी में ही समाप्त हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनका कार्यकाल को बढ़ाया गया था.

जेपी नड्डा ने फरवरी 2020 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था. वही वे इस समय मोदी कैबिनेट का हिस्सा हैं और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. नए भाजपा (बीजेपी) अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह लेंगे.

भाजपा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा
देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बनेरहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *