AVN News Desk: मुंबई मायानगरी से एक्टर गोविंदा से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. वह आगमी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. गुरुवार को वह महाराष्ट्र के मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें अपनी पार्टी शिवसेना की सदस्यता दिलाई है. इसके बाद से अब चर्चा है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गोविंदा को मुख्य्मंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना (शिंदे गुट) से टिकट मिल सकता है. एकनाथ शिंदे की पार्टी गोविंदा को मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है. वही इस सीट से उद्धव ठाकरे (शिवसेना गुट) की तरफ से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाया गया है.
आप को बता दें कि इससे पहले बुधवार को गोविंदा ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के प्रवक्ता और पूर्व विधायक कृष्णा हेगड़े से भी मीटिंग की थी. इसके बाद से ही सियासी गलियारों में खूब सुगबुगाहट शुरू हो गई थी कि एक्टर गोविंद एक बार फिर राजनीति में वापसी करने जा रहे हैं. इसके मद्देनजर उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट की सदस्यता भी ले ली है. वही सूत्रों के मुताबिक जल्द ही उनकी सीट का ऐलान भी हो जाएगा.
कांग्रेस पार्टी सांसद रह चुके हैं एक्टर गोविंदा
एक्टर गोविंदा के लिए यह पहली चुनावी पारी नहीं होगी. इससे पहले भी वह 2004 से 2009 तक सांसद रह चुके हैं. तब उन्होंने कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था. उस वक्त एक्टर गोविंदा मुंबई नॉर्थ से सांसद चुने गए थे. तब उन्होंने भाजपा के राम नाइक को चुनाव हराया था.
राजा बाबू, हीरो नंबर 1 जैसी फिल्मों ने दिलाई पहचान
गोविंदा ने अपने करियर में 165 से भी ज्यादा बॉलिवुड फिल्मों में काम किया है. इसमें राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1, आंटी नंबर 1, बड़े मियां छोटे मियां, भागमभाग, पार्टनर ने उनको एक अलग ही पहचान दिलाई. एक्टिंग के साथ-साथ उनके डांसिंग मूव्स भी दर्शकों को खूब भाते हैं.
महाराष्ट्र मुंबई में पांच चरणों में होगा मतदान
आप को बता दें कि महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 5 चरणों में मतदान होगा.1st फेस यानी पहले चरण में 19 अप्रैल को यहां वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण का मतदान यहाँ 26 अप्रैल को होगा. तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट यहां डाले जाएंगे. वही चौथे चरण का चुनाव 13 मई को होगा. ओर वहीं पांचवें और आखिरी चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे.
महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजित) ने गठबंधन कर महायुति बनाई है. इस गठबंधन के तहत ही राज्य की लोकसभा सीटों पर बंटवारे का फॉर्मूला भी तय कर लिया गया है. वहीं इस गठबंधन का मुकाबला सीधे एमवीए से है. इसमें शरद पवार गुट, उद्धव गुट और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं.