Enforcement Directorate (Ed) : ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय के चीफ संजय कुमार मिश्रा (Sanjay Kumar Mishra) का कार्यकाल आज यानी 15 सितंबर को खत्म हो गया है. अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय ) के विशेष निदेशक राहुल नवीन (Rahul Navin) को ईडी (Enforcement Directorate) के कार्यवाहक निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.

आधिकारिक आदेश में शुक्रवार को कहा गया कि आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन प्रवर्तन निदेशालय के प्रभारी निदेशक नियुक्त किए गए हैं. और वही संजय कुमार मिश्रा ने लगभग 4 साल 10 महीने तक ईडी निदेशक के रूप में कार्य किया.

आखिर कौन हैं राहुल नवीन?

राहुल नवीन 1993 बैच के आईआरएस अधिकारी (IRS officer) हैं. बिहार राज्य के रहने वाले राहुल नवीन विशेष निदेशक के अलावा ईडी मुख्यालय के मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में भी कार्यरत हैं. सूत्रों के अनुसार, वह नए निदेशक की औपचारिक नियुक्ति होने तक कार्यवाहक निदेशक की जिम्मेदारियां को निभाएंगे.

एसके मिश्रा (SK Mishra) को तीन बार दिया गया सेवा विस्तार

वही संजय कुमार मिश्रा को 2018 में ईडी निदेशक नियुक्त किया गया था. वही उनका कार्यकाल नवंबर 2020 में समाप्त होना था. केंद्र की ओर से उन्हें तीन बार सेवा विस्तार दिया गया था. इस कदम की विपक्ष ने आलोचना भी की और इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई.

विस्तार को सुप्रीम कोर्ट ने बताया था अवैध

आप को बता दे कि संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए सीवीसी अधिनियम में संशोधन भी किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने बीते जुलाई के महीने में ही संजय कुमार मिश्रा के तीसरे विस्तार को अवैध करार दिया था. जोकि 18 नवंबर 2023 तक निर्धारित किया था.

15 सितंबर 2023 तक पद पर बने रहने की दी थी अनुमति

सुप्रिम कोर्ट ने साथ ही कहा था कि उन्हें 31 जुलाई 2023 तक पद छोड़ना होगा. हालांकि फिर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से उन्हें 15 अक्टूबर 2023 तक पद पर बने रहने की अनुमति देने का आग्रह किया था. जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 15 सितंबर 2023 तक ही पद पर बने रहने की अनुमति दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *