जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को बड़ा आतंकी हमला हुआ था. वही इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. वही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमले के वक्त आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया है. वही इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है. वहीं, आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन, CCS में लिए गए ये 5 बड़े फैसले
सिंधु जल संधि को रोका जाएगा: पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद का समर्थन रोकने तक 1960 की सिंधु जल संधि को स्थगित किया गया है.
इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अटारी बंद: अटारी चेक पोस्ट को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया गया है. वही वैध दस्तावेज के साथ जो लोग पहले ही पार कर चुके हैं, उन्हें 1 मई से पहले वापस जाने को कहा गया है.
पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा पाबंदी:
पाकिस्तानी नागरिकों को SAARC वीजा छूट योजना (SVES) के तहत अब भारत में प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. पहले जारी किए गए सभी SVES वीसा रद्द किए जाएंगे. वही SVES वीजा पर पहले से भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर अब भारत छोड़ना होगा.
रक्षा सलाहकारों को देश छोड़ने का आदेश: दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात रक्षा और सैन्य सलाहकारों को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित किया गया है और उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. वही इसी तरह, भारत अपने रक्षा सलाहकारों को इस्लामाबाद से वापस बुलाएगा. ऐसे में पांच सहयोगी स्टाफ को भी वापस बुलाए जाएंगे.
उच्चायोग कर्मचारियों में कटौती: दोनों उच्चायोगों में कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर अब 30 करने का फैसला लिया गया है, और ये फैसला 1 मई तक लागू किया जाएगा.
पहलगाम हमले को लेकर कल होगी सर्वदलीय बैठक
सीसीएस की बैठक में पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला लिया गया है. पार्लियामेंट एनेक्सी में ये बैठक होगी. ये बैठक कल के लिए शेड्यूल की गई है.
सीसीएस की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में कुछ बड़े फैसले भी लिए गए हैं. वही विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया है कि सीसीएस फैसले में सिंधु जल समझौते को रोक दिया गया है.
सिंधु जल समझौते को रोका गया है.
पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा भी रद्द करने का फैसला लिया गया है.
भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद किया जाएगा.
वही 48 घंटे में पाकिस्तानी राजनयिकों को भारत छोड़ने को कहा गया है.
इस मीटिंग में अटारी बॉर्डर चेकपोस्ट को भी बंद करने का फैसला लिया गया है.
पहलगाम हमले में 26 लोगों की हुई मौत- विक्रम मिस्री
पहलगाम हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सीसीएस की बैठक हुई है. इस बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया है कि हमले में 26 लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS की मीटिंग खत्म, करीब ढाई घंटे तक चली यह बैठक
पहलगाम हमले को लेकर हुई सीसीएस की मीटिंग अब खत्म हो गई है, ये बैठक करीब ढाई घंटे तक चली. वही मीटिंग की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. राजनाथ सिंह 7- लोक कल्याण मार्ग से निकल गए हैं.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने की समीक्षा बैठक
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज एक सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कल की उच्च स्तरीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पारित निर्देशों का तेजी से पालन किया जाए.
बैठक के दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हमारे नागरिकों की हत्या का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और यह भी सुनिश्चित करेगी कि आतंकवाद के ऐसे कायराना कृत्य फिर न हों.