क्‍या कहता है नया Income Tax कानून

क्‍या कहता है नया Income Tax कानून…., अब आप बैंक अकाउंट में क‍ितना कैश जमा कर सकते हैं?

 

Income Tax Bill 2025: संसद ने 12 अगस्त 2025 को Income Tax Bill 2025 को मंजूरी दे दी, जो अब यह पुराने आयकर अधिनियम 1961 (Income Tax Act, 1961) की जगह लेगा! 

जैसे ही इस बिल पर राष्ट्रपति जी का हस्ताक्षर हो जाएगा, यह कानून बन जाएगा. इस कानून के लागू होने के साथ ही आपके फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन से संबंधित कई नियमों में बदलाव हो जाएगा. इनकम टैक्स बिल 2025 के तहत सेव‍िंग अकाउंट और करंट अकाउंट में कैश डिपॉजिट की एक ल‍िम‍िट तय किया गया है.

यह वह ल‍िमि‍ट है, जिसे कोई व्यक्ति एक न‍िश्‍च‍ित समय अपने बैंक अकाउंट में जमा कर सकता है. यह नियम कैश टांजैक्शन की निगरानी के लिए बनाया गया है ताकि टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोका जा सके. हलांकि, यह नया नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा. यानी कि अगले वित्त वर्ष 2026-27 से.

क्‍या कहता है नया Income Tax कानून

सेविंग अकाउंट (SA) में 10 लाख रुपये और करंट अकाउंट (CA) में 50 लाख रुपये है लिमिट

Tax Concept के अनुसार, नया इनकम टैक्स बिल के अनुसार, खाताधारक सेविंग अकाउंट में 10 लाख रुपये और करंट अकाउंट में 50 लाख रुपये तक कैश रख सकते हैं. यदि इससे अधिक की राशि जमा की जाती है, तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी देनी होगी.

जान लें ये खास नियम क्या है?

धारा 194N

  • यह नियम नकद निकासी (Cash withdrawal) पर लागू होता है.
  • एक वित्त वर्ष में 1 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी पर 2 फीसदी TDS (Tax Deduction at Source) काटा जाता है.
  • यदि कोई व्यक्ति पिछले तीन वर्षों से इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल यानी कि फाईल नहीं करता है, तो 20 लाख रुपये से अधिक की निकासी पर 2 फीसदी TDS और 1 करोड़ रुपये से अधिक पर 5 फीसदी TDS लगेगा.

यह भी पढ़े :  इनकम टैक्स पोर्टल पर अकाउंट कैसे बनाएं?

धारा 269ST

  • यह नियम नकद प्राप्तियों (Cash Received) पर लागू होता है.
  • एक वर्ष या एक लेन-देन में 2 लाख रुपये या अधिक नकद प्राप्त करने पर जुर्माना (Penalty) लग सकता है.
  • यह नियम बैंक निकासी (Bank Withdrawal) पर लागू नहीं होता, हालांकि निकासी की सीमा से अधिक राशि पर TDS लग सकता है.

धारा 269SS और 269T

  • यह नियम कैश लोन (नकद ऋण) से संबंधित हैं.
  • एक वर्ष में 20,000 रुपये से अधिक का कैश लोन लेने या चुकाने पर जुर्माना लग सकता है.
  • जुर्माने की राशि लोन की रकम के बराबर हो सकती है.

नया बिल की क्या है खासियत?

यह बिल ड्राफ्टिंग प्रक्रिया में करीब 75,000 व्यक्तियों का समय लगाया गया है. इसके तहत विशेषज्ञों, टैक्स अधिकारियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और दूसरे स्टेकहोल्डर से भी सुझाव लिए गए, जिससे कानून व्यवहारिक और आधुनिक हो सके. ये नया कानून डिजिटल युग की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है, जिसमें टैक्सपेयर्स के लिए प्रक्रियाओं को आसान, पारदर्शी और तेज बनाने पर जोर दिया गया है.

यह भी पढ़े : Banking Safety Tips in Hindi

Note: 

Disclaimer: यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। यह आर्टिकल प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल व लेख “! New Income Tax Bill 2025 ! जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP
Edited  by: KP

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *