Delhi Fog: राजधानी दिल्ली आज, 10 जनवरी की सुबह-सुबह पूरी तरह कोहरे के चादर में लिपटी नजर आई. वही कोहरा इतना है कि सब कुछ उसमें पूरी तरह गुम हो गया है. विजिबिलिटी तो जीरो मीटर तक गिर गई है. घर से निकलने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सभी गाड़ियों की रफ्तार ऐसी थम गई है कि 20 ज्यादा स्पीड पर चलना अब मुश्किल हो रहा है. सभी वाहनचालकों को एमरजेंसी लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है. वही बराबर में खड़े पेड़ भी नजर नहीं आ रहे हैं.  दिल्ली में घने से बहुत घने कोहरे की चपेट में हैं. IMD की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है.

ये कोहरे केवर दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में भी बड़े हिस्से में देखने को मिल रहा है, जिसका असर गौतमबुद्ध नगर में भी दिखाई दे रहा है. रिहायशी इलाकों में गगनचुम्बी सभी इमारतें भी आँखों से ओझल हो गई हैं. यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. सभी इमारतों का ऊँचा हिस्सा दिखाई देना बंद हो गया है.

राजधानी दिल्ली में फ्लाइट्स लेट, सभी ट्रेनों की रफ्तार थमी

राजधानी

दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में भी देरी होने की संभावना लगातार बनी हुई है. आईजीआई एयरपोर्ट (IGI) पर आज सुबह 4 बजे से ही शून्य दृश्यता है, जिससे उड़ान परिचालन पूरी तरह से प्रभावित है. आईजीआई एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट कंपनी के संपर्क में जरूर रहें. वही घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार भी पूरी तरह से थाम दी है.

राजधानी

कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

वही,भारतीय मौसम विभाग ने आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. वही तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम 6 डिग्री तक रहेगा और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में बारिश का भी अलर्ट है.

राजधानी

कैसे तय होता है हल्का और घना कोहरा?

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. वही 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है. बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत देश के उत्तरी मैदानी हिस्सों में शुक्रवार को जगह-जगह घना कोहरा और बहुत घना कोहरा छाया रहा है.

कोहरे के साथ स्मॉग की चादर

कोहरे के साथ-साथ राजधानी दिल्ली में स्मॉग की चादर भी छाई हुई है. आज प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. सुबह 6 बजे के अपडेट के मुताबिक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 दर्ज किया गया है.

NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

ग्रेटर नोएडा- 279
गाजियाबाद- 343
नोएडा- 285
गुरुग्राम- 266
फरीदाबाद-266

प्रदूषण का क्या है पैमाना?

प्रदूषण को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई (AQI) द्वारा मापा जाता है. वही शून्य से 50 के बीच एक्यूआई (AQI) को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई (AQI) को बहुत ‘गंभीर’ माना जाता है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *