Side Effects Of Using Sanitary Pads

Side Effects Of Using Sanitary Pads : क्या पीरियड्स में सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल करने से हो सकती हैं ये गंभीर समस्याएं?, जानें क्या हैं इसके साइड इफेक्ट्स..

 

सैनिटरी पैड्स और पीरियड्स एक ऐसा विषय है, जिस पर लोग अब  बड़ी आसानी से यानि कि महिला हो या अब पुरुष भी खुलकर बात करने लगें है। टीनएजेस के बाद हर लड़कियों और हर महिलाओं को हर महीने पीरियड्स (मासिक धर्म) से गुजरना पड़ता है।

यह एक बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है, जिससे टीनएजेस के बाद हर लड़कियां और महिलाएं गुजरती, लेकिन अब बाज़ार ने इसे बखूबी भुना लिया है। बाज़ार में अब सैनिटरी पैड्स और सैनिटरी पैड्स को बेचने वाली कंपनियों की भरमार है। कोई लंबे समय तक टीके रहने का दावा करता है, तो कोई दाग न लगने का..। 

सैनिटरी पैड्स बनाने वाली कंपनिया अपना अधिक से अधिक मुनाफा कमानें के चक्कर में इन सैनिटरी पैड्स में कई तरह के केमिकल का उपयोग कर रहें है, जिसके कारण लड़कियां और महिलाओं को काफी खतरनाक बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े:- पीरियड्स क्या हैं और ये क्यों होते हैं — Periods Meaning In Hindi

Side Effects Of Using Sanitary Pads

Side Effects Of Using Sanitary Pads:

क्या वाकई पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल महिलाओं के लिए सुरक्षित है। तो आइए जानते हैं पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल सेहत को कितना नुक़सान पहुंचा सकता है।

Side Effects Of Using Sanitary Pads: पीरियड्स का समय हर लड़की और हर महिला के लिए बेहद कठिन समय होता है। इस दौरान वो न सिर्फ दर्द बल्कि ब्लोटिंग, मूड स्विंग्स और थकान जैसी कई अन्य समस्याओं का भी सामना कर रही होती हैं। पीरियड्स के दौरान, ब्लड के हैवी फ्लो को रोकने के लिए ज्यादातर महिलाएं सैनिटरी पैड्स पर निर्भर रहती हैं। लेकिन क्या वाकई पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल महिलाओं के लिए सुरक्षित है। 

आइए जानते हैं पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल सेहत को कितना नुक़सान पहुंचा सकता है।

ये भी पढ़े:- क्यों, महिलाओं में होती है अधिक थाइराइड की समस्या

Side Effects Of Using Sanitary Pads

सैनिटरी पैड्स यूज करने के साइड इफेक्ट्स-

  • -सैनिटरी पैड्स में लचीलापन और आरामदायक बनाए रखने के लिए कुछ खतरनाक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में जब कोई महिला पीरियड्स के दौरान पैड्स का इस्तेमाल करती हैं तो ये केमिकल स्किन के संपर्क में आकर कैंसर होने का खतरा बढ़ा सकता हैं।

  • -सैनिटरी पैड्स को खुशबूदार बनाने के लिए अक्सर आर्टिफिशियल परफ्यूम का इस्तेमाल किया जाता है। यह केमिकल सेहत के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं माने जाते हैं। इनकी वजह से महिलाओं को कई बार गर्भधारण न कर पाने जैसी गंभीर समस्या तक हो सकती है।

  • -सैनिटरी पैड्स को बनाने के लिए इसमें काफी मात्रा में कॉटन का इस्तेमाल किया जाता है। वास्तव में सैनिटरी पैड्स में इस्तेमाल की जाने वाली कॉटन गंदी और पीले रंग की होती है। लेकिन सैनिटरी पैड्स में इसका इस्तेमाल करते समय इसे पहले ब्लीच से चमकदार और सफेद बना दिया जाता है। सैनिटरी पैड्स में लगे ये केमिकल लिवर को नुक़सान पहुंचाने के साथ ही त्वचा का रंग भी काला कर सकते हैं।

  • -लंबे समय तक टैम्पोन लगने से महिलाओं में टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (टीएसएस) की समस्या भी हो सकती है। टॉक्सिक शॉक ऐसा सिंड्रोम है, जहां बैक्टेरिया शरीर के अंदर प्रवेश कर गंभीर इंफेक्शन पैदा कर सकते हैं।

  • -डिस्पोजेबल सैनिटरी पैड्स में 90 फीसद प्लास्टिक होता है। सैनिटरी पैड्स में डाइऑक्सिन, फुरान और पेस्टिसाइड जैसे कई केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। सबसे खराब स्थिति में डाइऑक्सिन, इम्यूनिटी समस्या, हार्मोनल असंतुलन, पेल्विक की सूजन, मधुमेह और ओवरी के कैंसर से जुड़ा हुआ है।

  • -अधिकांश सैनिटरी पैड्स में रक्त की गंध को नियंत्रित करने के लिए डियोड्रेंट या न्यूट्रलाइजर मिलाए जाते हैं।

 

  • -खुशबूदार सैनिटरी पैड्स के साथ जोखिम यह है कि वो महिला की प्रजनन क्षमता पर बुरा असर डालने के साथ भ्रूण के विकास पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। इसके अलावा कई बार ये त्वचा में जलन, वेजाइनल पीस्ट इंफेक्शन और अन्य संक्रमणों का कारण भी बन जाता है।

ये भी पढ़े:- Sanitary pad facts: 800 साल में नष्ट होता सैनिटरी पैड्स..

Side Effects Of Using Sanitary Pads

सैनिटरी पैड्स यूज करते समय ध्यान रखनें योग ये बातें-

  • – यूरिन इंफेक्शन को होने से बचाव व रोकने के लिए पीरियड्स के दौरान पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।
  • -पीरियड्स के दौरान अपने प्राइवेट पार्ट को सूखा रखने की कोशिश करें। इसके लिए समय-समय पर हर 5-6घंटे में सैनिटरी पैड्स बदलते रहें।
  • -अपने अंडरवियर को नियमित रूप से साफ करें और ठीक से उसे धूप में सुखाएं ताकि उसमें किसी तरह की नमी न रहे। 

ये भी पढ़े:- Cancer Symptoms : शरीर में होने वाले ये छोटे-मोटे बदलाव को मामूली ना समझें, हो सकता खतरनाक कैंसर की ओर इशारा …

Note:

सुझाव/ अस्वीकरण:- यह ब्लॉग/आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है| यह किसी भी तरह से योग्य, चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल, लेख “Side Effects Of Using Sanitary Pads जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को स्वास्थ्य (Health) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।|

अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…

By : KP

Edited  by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *