हार्ट अटैक

बच्चों में दिखे ये लक्षण तो तुरंत कराएं चेकअप, हो सकता है हार्ट अटैक के संकेत.. 

बच्चों में हृदय व हार्ट संबंधी समस्याओं का जल्द पहचानना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि समय पर कारण और उपचार उनके स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है। कई बार माता-पिता को इन समस्याओं का पता लगाना काफी कठिन हो सकता है, क्योंकि इनके लक्षण हल्के या अन्य सामान्य बीमारियों जैसे ही दिख सकते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से हम उन सभी लक्षणों की चर्चा करेंगे जो बच्चों में हृदय व हार्ट संबंधी समस्याओं की ओर संकेत कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: टीनएजर्स और बच्चों में नजर आने वाली मानसिक समस्याएं और जाने – क्या हैं इनका इलाज ..

हार्ट अटैक

बच्चों में दिल की बीमारी के लक्षण – Heart Disease In Kids

आजकल स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे या टीनएजर्स को भी हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है. कई बच्चों ने हार्ट अटैक के कारण स्कूलों में अपना दम तोड़ दिया है, आमतौर पर ऐसी परेशानी अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब फूड हैबिट्स से हो सकती है. इन बीमारियों के लक्षण अक्सर धीरे-धीरे ही सामने आते हैं, जिन्हें वक्त पर पहचानना बहुत ज़रूरी है. जब बच्चों के शरीर में कुछ अजीबोगरीब लक्षण नजर आने लगें..

1: जल्दी थकान महसूस होना: अगर बच्चा खेल-कूद या नॉर्मल फिजिकल एक्टिविटीज के दौरान जल्दी थक जाता है.
2: सांस फूलना: यदि हल्की शारीरिक गतिविधि के बाद भी बच्चे की सांस फूलने लगती है.
3: होंठ, त्वचा या नाखून का नीला पड़ना (Cyanosis): शरीर में ऑक्सीजन की कमी के कारण त्वचा, होंठ या नाखून का रंग नीला पड़ सकता है.
4: छाती में दर्द या भारीपन: कुछ बच्चों को फिजिकल एक्टिविटीज के दौरान सीने व छाती में दर्द या भारीपन महसूस होता है.
5: असामान्य हार्ट बीट (Arrhythmia): दिल की धड़कन का बहुत तेज, बहुत धीमी या अनियमित हो सकती है.
6: बेहोशी या चक्कर आना: यदि बच्चा का अचानक बेहोश हो जाना या सिर चकराना दिल की समस्या का संकेत हो सकता है.

माता – पिता सावधान रहें और जल्द चेकअप कराएं

अगर इन लक्षणों में से कोई भी लक्षण बच्चे में दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। समय पर उपचार से समस्या का समाधान संभव हो सकता है और बच्चा स्वस्थ रह सकता है।

यह भी पढ़े: Thyroid In Children – बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास में रुकावट बनता थायरॉयड की समस्या, कैसे करें बचाव, जानें विस्तार से..

Note :-

सुझाव:- यह ब्लॉग सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है. अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं या आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें|

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल (आलेख ), लेख “Heart Attack in Kids”  जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को स्वास्थ्य (Health) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।|अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..

By: KP

Edited by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *