Heart Attack in winter

Heart Attack in winter: सर्दियों  में क्यों बढ़ता है “हार्ट अटैक” का खतरा, ऐसे रखें अपना ख्याल..

Heart Attack in winter : सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। इस भागदौड़ की जिंदगी में लोगों का खानपान, नींद पूरी न होना और नशे की आदत ने लोगों के सेहत पर बहुत बुरा असर डाल रही है। ऐसे में सीने में भारीपन होने की आशंका बनी रहती है। जिसके कारण हार्ट अटैक की संभावनाएं बढ़ जाती है। इसके लिए आपको सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि, सर्दी में हार्ट अटैक के मामले तेजी से सामने आते है। इसके लिए आप चाहे, तो घरेलू उपचार कर अपने सेहत पर ध्यान दे सकते हैं। 

Heart Attack in winter

लहसुन का करे सेवन

सीने में भारीपन महसूस होने पर आपके लिए लहसुन का सेवन करना काफी हेल्दी साबित हो सकता है। क्योंकि, लहसुन में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण छाती में होने वाली जकड़न को कम कर सकता है। आप लहसुन को सुबह उठकर गुनगुने पानी के साथ लें। इससे काफी हद तक आपको आराम मिल सकता है।

Heart Attack in winter

तुलसी के पत्तों का काढ़ा पिएं 

सीने में होने वाली भारीपन की शिकायत को कम करने के लिए आपको तुलसी के पत्तों का काढ़ा पीने से काफी लाभ मिल सकता है। क्योंकि, तुलसी के पत्तों में विटामिन और मैग्नीशियम पाया जाता है, तुलसी के पत्ते को सुबह चबाने से भी आपको काफी फायदा हो सकता है।

यह भी पढ़े : सुबह खाली पेट लौंग चबाने से मिलते हैं कई सारे फायदे..

Heart Attack in winter

अदरक और गुड़ का सेवन करें 

सुबह के समय सीने में होने वाली भारीपन की शिकायत को दूर करने के लिए आप अदरक और गुड़ का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि, अदरक में सूजन रोधी गुण होता है। वहीं, गुड़ भी आयरन का अच्छा सोर्स हैं। इस मिश्रण के सेवन से गैस्ट्रिक की परेशानी कम हो सकती है। साथ ही सीने में होने वाली दर्द की परेशानी कम हो सकती है।

गर्म पानी का सेवन करें 

अगर आपको अक्सर सीने में दर्द की शिकायत होती है, तो इस स्थिति में आप रोजाना सुबह गर्म पानी का सेवन कर सकते हैं। यह सीने में होने वाली बलगम की परेशानी को कम कर सकता है। इसके अलावा आप हर्बल टी, अजवाइन का पानी, सौंफ का पानी इत्यादि का भी सेवन कर सकते हैं।

रोजाना भाप लेना बेहतर विकल्प

सीने में भारीपन की परेशानी को कम करने के लिए रोजाना भाप लेना, आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए पानी को 42 से 45 डिग्री तापमान पर गर्म करें, अब इस गर्म पानी से करीब 20 मिनट के लिए स्टीम लें। इससे सीने में होने वाली जकड़न की परेशानी कम हो सकती है।

यह भी पढ़े : अधिक सर्दी किस “विटामिन” की कमी से लगती है?, जानिए..

Heart Attack in winter

क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले?

भारत में पिछले कुछ समय से हार्ट अटैक से हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसका मुख्य कारण है, लोगों के बदलते लाइफ स्टाइल व जीवन शेली और गलत खानपान कि आदतें उन्हें मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और खराब कॉलेस्ट्रॉल जैसी कई बीमारियों को जन्म देती है, जो बाद में चलकर हृदय रोग व हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ाती है। कुछ समय से हार्ट अटैक के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है और चौंकाने वाली बात यह है कि इस बीमारी में ज्यादातर युवा लोग ही चपेट में आ रहे हैं।

इंडियन हार्ट एसोसिएशन के आधार पर युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेज़ी बढ़ रहे हैं, खास कर महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में हार्ट अटैक के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों में 50 फीसद और 40 वर्ष से कम उम्र के 40 फीसद लोगों में हार्ट की बीमारी या हार्ट अटैक का खतरा बढ़ गया है।

Heart Attack in winter

हार्ट अटैक के लक्षण क्या है? 

  • सीने में दर्द या भारीपन महसूस होना
  • सीने में दर्द के बाद उल्टियां होना
  • ब्लॉटिंग या मतली
  • जबडों में दर्द होना
  • गर्दन, या पीठ में दर्द 
  • अचानक पसीना आना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • धड़कन का अनियमित होना
  • पैरों में दर्द बने रहना
  • हाई ब्लड प्रेशर की समस्या 

 

यह भी पढ़े : एंग्जायटी “Anxiety” क्या है?- जाने क्या हैं  इसके कारण, सामान्य लक्षण, प्रकार और इलाज..

Note :-

Disclaimer :- यह आर्टिकल व लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है। Heart Attack in winter” यह आर्टिकल व लेख या प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।

सुझाव/ अस्वीकरण:- यह ब्लॉग/आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए लिखा गया है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है।अगर आप किसी बीमारी से ग्रसित हैं, तो कृपया डॉक्टर से परामर्श जरूर लें और डॉक्टर के सुझावों के आधार पर ही कोई निर्णय लें।

|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल, लेख Heart Attack in winter”  जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को स्वास्थ्य (Health) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।

!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!

By: KP

Edited by: KP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *