बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया ब्लॉक की एक बड़ी बैठक शनिवार को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर पर हुई. वही इस बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत हुई. बैठक के बाद बाहर आए नेताओं ने बताया है कि इस बैठक में काफी कुछ चीजें तय हो गई है. वही सीट शेयरिंग पर जल्द ही अंतिम फैसले की जानकारी सामने आएगी. बैठक में शामिल हुए घटक दल वीआईपी (VIP) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन में सीट पर सभी बात तय हो गई है. 15 सितंबर से पहले इसका फाइनल स्वरूप भी आपके सामने आ जाएगा. वही कुछ नए दल भी जुड़े हैं, इसके बारे में तेजश्वी यादव जल्द ही आपके बीच बताएंगे कि उनकी क्या भूमिका रहेगी? लेकिन हम लोग सब मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे.

बिहार
वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी

तेजस्वी यादव बोले- सभी दलों से बातचीत हुई

बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं से लगातार बातचीत चल रही है. आज सभी दलों से बातचीत हुई है. बिहार की हालत बहुत खराब है, 20 साल से कुछ नहीं हुआ है. हमारी ‘माई बहिन मान योजना’ की कॉपी तक सरकार कर रही है. कोई फर्जी फॉर्म नहीं भरवाया जा रहा है, लोग अपनी इच्छा से जुड़ रहे हैं.”

इंडिया ब्लॉक में अब JMM और पशुपति पारस की पार्टी भी होगी बिहार चुनाव में शामिल

बैठक के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने साफ किया है कि अब गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा और पशुपति पारस गुट भी शामिल होंगे. राजेश राम ने कहा, “बैठक बहुत सकारात्मक रही है. अधिकांश सीटों पर फार्मूला तय हो गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और पशुपति पारस गुट को भी सीटें दी जाएंगी. हर पार्टी को त्याग करना होगा ताकि जल्द ही अंतिम फार्मूला तैयार हो सके.”

दिल्ली में होने वाली बैठक के बाद होगी घोषणा

कांग्रेस इस बार भी तेजस्वी यादव से वैसे ही सीटों की मांग रख रही है. जहाँ उन्हें अच्छा फीडबैक मिला है, और ज़्यादा से ज़्यादा सीट जीतने के लिए अच्छी सीट चाहेगी. जिनसे उनका सीटो का नंबर अच्छा हो. वही पटना की बैठक से साफ है कि इंडिया गठबंधन में नए दलों के शामिल होने और सीट शेयरिंग पर सहमति बनने के बाद अब दिल्ली में होने वाली बैठक में फार्मूले को अंतिम रूप दिया जाएगा.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *