भारत में शेयर बाजार कौन चलाता है ? -Who runs the stock market in India ? in Hindi ||
भारत में शेयर बाजार SEBI द्वारा चलाया जाता है। SEBI यानी की The Securities and Exchange Board of India (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड ) यह एक प्रमुख regulatory authority है। इसकी स्थापना 12 अप्रैल 1988 में हुई तथा सेबी अधिनियम (SEBI Act) 1992 के तहत वैधानिक (कानूनी) मान्यता 30 जनवरी 1992 को प्राप्त हुई। सेबी का मुख्यालय मुंबई में बांद्रा कुर्ला परिसर के व्यावसायिक जिले में हैं और क्रमानुसार नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद में उत्तरी, पूर्वी, दक्षिणी व पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
सेबी (SEBI) के कार्य :
शेयर मार्केट के निवेशकों की सुरक्षा :
शेयर मार्केट में निवेशकों के हितों को सुरक्षित करने के लिए स्थापित किया गया, सेबी एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है. यह शेयर मार्केट प्रतिभागियों के लिए उपायों और अपने दिशानिर्देशों के माध्यम से लगातार सुधार प्रदान करता रहता है.
दुर्व्यवहार और धोखाधड़ी की रक्षा करता है :
भारतीय प्रतिभूति और एक्सचेंज बोर्ड (The Securities and Exchange Board of India) का उद्देश्य शेयर मार्केट में अनुचित व्यापार और दुर्व्यवहार को रोकना है. इसके अलावा, इसमें एक स्वतंत्र डिजिटल शिकायत कोशिका भी है जहां व्यक्ति अपने प्रश्नों की शिकायत और समाधान कर सकते हैं. सेबी के निर्माण के साथ, इस शेयर मार्केट में गलतगतिविधियों वा दुर्व्यवहार को कम कर दिया गया है, जिससे शेयर मार्किट में पारदर्शिता बढ़ रही है.
उचित कार्य :
सेबी (SEBI) ने इस बाजार में गतिविधियों की सुरक्षा की. मुसकिल गतिविधियों के मामले में, निवेशक सीधे सेबी की वेबसाइट पर शिकायतें दर्ज कर सकते हैं. या वे सीधे मुख्यालय की शिकायत भी कर सकते हैं.
“मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख “(भारत में शेयर बाजार कौन चलाता है ? -(Who runs the stock market in India ? in Hindi)”
जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को शेयर बाज़ार (share Market) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये ।”
Note:
अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..
By : KP
Edited by : KP