Google AdSense Address Pin Verify कैसे करें और Address Pin Verification के बारे में खास जानकारी..
Google AdSense Address Pin Verify: आपके एकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए, यह ज़रूरी है कि Google से पेमेंट पाने से पहले आप अपने एड्रेस की वेरीफाई करें.
Google AdSense में एड्रेस वेरीफाई कैसे की जाती है
- Google AdSense Account बनते समय, AdSense में पेमेंट पाने के लिए अपना एड्रेस डालें.
- जब आपका कमाई वेरीफाई के लिए ज़रूरी आय तक पहुंच जाती है, तब Google आपको अंतरराष्ट्रीय डाक सेवा की माध्यम से, पेमेंट पाने के लिए आपके बताए गए एड्रेस पर छह अंकों वाली व्यक्तिगत पहचान संख्या (personal identification number) भेजता है. Google, पिन वाले इस डाक वा लेटर के लिए आपको कोई ट्रैकिंग नंबर( Tracking Number) नहीं देती है. इसलिए, ये पक्का करें कि आपने पेमेंट के लिए ऐसा एड्रेस दिया हो जिस पर अंतरराष्ट्रीय डाक वा लेटर पहुंच सके.
ध्यान दें: अगर Google की तरफ से आपसे आपकी पहचान (Identification) की वेरीफाई करने के लिए कहा जाता है, तो पिन पाने के लिए आपको अपनी पहचान की वेरीफाई करना होगा. इसके बाद ही आपको वेरिफिकेशन के लिए पिन भेजा जाएगा.
3. आम तौर पर, अंतरराष्ट्रीय डाक से वेरिफिकेशन पिन आने में दो-चार हफ़्ते लगते हैं. अगर वेरिफिकेशन पिन आपको चार हफ़्तों में नहीं मिलता है, तो कृपया दूसरे बार पिन के लिए अनुरोध (Resend) करें.
4. पिन मिलने के बाद, पेमेंट के एड्रेस की वेरीफाई करने के लिए तुरंत यह तरीका अपनाएं:
ये भी पढ़े: टीनएजर्स और बच्चों में नजर आने वाली मानसिक समस्याएं और जाने – क्या हैं इनका इलाज ..
Google AdSense Address Pin Verify कैसे करे?
- AdSense Account में साइन इन करें.
- पेमेंट पर क्लिक करें और वेरिफिकेशन चेक पर क्लिक करें.
- वह पर वेरिफिकेशन पिन डालें जो आपको डाक से भेजा गया है.
ध्यान दें: अगर अपने तीन बार गलत पिन डाला दिया है, तो आपके एकाउंट के लिए विज्ञापन दिखाना बंद हो जाएंगे जायेगा.
- सबमिट करें पर क्लिक करें.
अब पेमेंट के लिए आपका एड्रेस वेरिफिकेशन हो गई है. आपके एकाउंट का बैलेंस पेमेंट भुगतान के लिए तैयार है, अब आपको पेमेंट कर दिया जाएगा. इसके लिए, ज़रूरी है कि आपके एकाउंट पर किसी प्रकार की रोक न लगी हो. इसके साथ ही, आपने AdSense Program Policy वा नीतियों का पालन किया हो.
ये भी पढ़े : Pan Number से GST Number कैसे पता करे ?
एड्रेस वेरिफिकेशन की समयावधि
पिन जनरेट होने के बाद, आपके पास एड्रेस वेरिफिकेशन करने के लिए चार महीने होंगे. अगर आपने चार महीनों में पेमेंट पाने के लिए अपने एड्रेस की वेरिफिकेशन नहीं की, तो आपके पेजों या YouTube पर विज्ञापन दिखाना बंद कर दिए जाएंगे.
आपके दिए गए एड्रेस पर धोखाधड़ी वाली गतिविधि होने की वजह से, अगर हम उसकी वेरिफिकेशन न कर पाएं तो क्या करें
आपने जो एड्रेस दिया है अगर वह धोखाधड़ी वाली किसी गतिविधि से जुड़ा है, तो आपको पेमेंट पाने के लिए अपना एड्रेस बदलना होगा और आपको उसकी जगह एक नया डाक एड्रेस देना होगा जिस पर आपको पिन दुबारा भेजा जा सके. आपका नया डाक एड्रेस, पिछले एड्रेस से अलग होना चाहिए.
नए एड्रेस की वेरीफाई हो जाने के बाद, पिन का अनुरोध किया जा सकता है:
- AdSense account में साइन इन करें.
- पेमेंट पर पहचान और वेरिफिकेशन चेक पर क्लिक करें.
- पिन फिर से भेजें (Resend Pin) पर क्लिक करें.
ध्यान दें: पेमेंट का मान्य एड्रेस न देने पर, आपकी साइट और YouTube पर विज्ञापन दिखाना बंद कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़े: हर साल ऐसे कटती है बैंक आपकी जेब, जानें कितने तरह के होते हैं बैंक चार्जेज
|| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल, लेख “! Google AdSense Address Pin Verify कैसे करें और Address Pin Verification के बारे में खास जानकारी.. !” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को तकनीक (Tech Tips, Tech and Google AdSense Knowledge) के विषय में पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!