AVN News Desk Patna Bihar: बिहार में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ) में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया है. बंटवारे के तहत, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर बड़े भाई की भूमिका में रहेंगी और 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू ) के खाते में 16 सीटें आई हैं. अन्य बचे सहयोगी दलों की बात करें तो चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को 1 तथा पूर्व जेडीयू अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल (आरएलजेडी) को एक सीट ही मिली है.

गौर करने वाली बात यह है कि एनडीए के सहयोगी लोजपा प्रमुख और मौजूदा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली है जो इस समय मोदी सरकार में खाद्य और प्रसंस्करण मंत्री भी हैं.

वही सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एनडीए में गठबंधन में सीट में ना मिलने से पशुपति पारस मोदी कैबिनेट से जल्दी ही इस्तीफ़ा भी देंगे. कहा जा रहा है कि सीट शेयरिंग में  चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 5 लोकसभा मिलने से पशुपति नाराज चल रहे हैं. वही पशुपति पारस इस बात से भी नाराज हैं कि सीट शेयरिंग की घोषणा से पहलें उनसे बात नहीं की गई है.

इस बात कि पशुपति पारस को लग गई थी भनक

दरअसल पशुपति पारस के भतीजे चिराग पासवान को बीजेपी से मिल रही तवज्जो से लगातार असहज महसूस कर रहे थे. कुछ दिन पहले ही उन्हें इस बात की भनक लग गई थी कि उनकी पार्टी को एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने जा रही है. इसके बाद ही पशुपति कुमार पारस पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद उन्होंने कहा है कि, “हम बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करते हैं कि हमारे पांचों सांसदों पर विचार करें. हम सूची का इंतजार करेंगे.”

पशुपति पारस धमकी भी काम नहीं आई

इतना ही नहीं उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा है कि,अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया, तो हमारी पार्टी स्वतंत्र है और हमारे दरवाजे भी खुले हैं. और हम कहीं भी जाने को तैयार रहेंगे. अब जब सभी सीटों के बंटवारे का ऐलान भी हो गया है तो उनकी नाराजगी भी अब खुलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस फैसले के बाद ही पशुपति पारस बहुत नाराज हैं और महागठबंधन के साथ जाने की भी संभावनाओं पर भी विचार कर रहे हैं.

चिराग पासवान को मिली ये पांच सीटें

चिराग पासवान को इस बार पांच लोकसभा सीटें मिली हैं जिनमें वैशाली, हाजीपुर, खगड़िया, समस्तीपुर और जमुई शामिल हैं. ये अभी सब सीटें लोजपा के पास ही हैं जिसके मुखिया पशुपति पारस हैं. दरअसल लोजपा के पूर्व अध्यक्ष रामविलास पासवान के निधन के बाद पार्टी में फूट पड़ गई थी.

वही पार्टी में फूट पड़ने के बाद लोजपा के दो गुट हो गए थे जिनमें एक गुट के मुखिया मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस हैं और दूसरे गुट के मुखिया सासंद चिराग पासवान हैं. चिराग पासवान फिलहाल अभी खुद जमुई से सांसद हैं. वहीं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अन्य सांसदों की बात करें तो हाजीपुर सीट से पशुपति पारस, खगड़िया से महबूब अली कैसर, वैशाली से वीना देवी और समस्तीपुर से प्रिंस राज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के मौजूदा सांसद हैं.

बिहार
सिराग पासवान और पशुपति पारस

बिहार में सातों चरणों में होंगे आम चुनाव

बिहार में भी सात चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को चुनाव होने हैं. पहले चरण में बिहार की 4 सीट पर ही वोटिंग होगी, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 5-5 सीटों पर ही वोटिंग होगी. वही इसके अलावा छठवें और सातवें चरण में 8-8 सीट पर वोटिंग होनी है.

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *