AVN News Desk New Delhi: जम्मू संभाग के जिला पुंछ में गुरुवार (21 दिसंबर) दोपहर आतंकियों द्वारा घात लगाकर सैन्य वाहन पर हमला करने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले के दोनाड़ क्षेत्र में थानामंडी-बफलियाल सड़क पर अपने गंतव्य (Destination) की ओर जा रहे सैन्य वाहन पर आतंकियों अचानक हमला बोल दिया है। सूत्रों के अनुसार, इस हमले में तीन जवानों शहीद हो गया है और तीन अन्य घायल हुए हैं।
जवानों ने तुरंत स्थिति को भांपते हुए मोर्चा संभाल लिया है। हमले की सूचना पुलिस और सेना के अधिकारियों को भी दी गई है। घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल पहुंच गया है। आसपास के इलाके को घेर लिया गया है। सूत्रों की मानें तो आतंकियों ने पहले हैंड ग्रेनेड फेंका और फिर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी आतंकियों को उनके हमले का मूहतोड जवाब दिया है। अभी दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।
#WATCH | Jammu & Kashmir: A joint operation was launched yesterday in the general area of Surankote and Bafliaz of Poonch and contact with terrorists has been established today. Encounter is underway.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/wjH71WVrnw
— ANI (@ANI) December 21, 2023
उधर, रक्षा पीआरओ (PRO ) ने कहा है, ‘बुधवार को इलाके में ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। गुरुवार शाम आतंकियों के साथ गोलीबारी शुरू हुई। मुठभेड़ जारी है।’ अधिकारियों ने बताया है कि अतिरिक्त बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है।
एक दिन पहले पुंछ के सुरनकोट में भी हुआ संदिग्ध धमाका
इससे पहले बुधवार-मंगलवार की रात को पुंछ जिले के सुरनकोट तहसील में सशस्त्र पुलिस की छठी वाहनी के परिसर में भी संदिग्ध धमाका हुआ था। इसमें कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर के जांच की है। हालांकि बुधवार देर रात तक कोई भी महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला।
सुरनकोट में संदिग्ध धमाकों की पिछले चार महीने में तीसरी घटना
सुरनकोट तहसील में इस तरह के संदिग्ध धमाकों की पिछले चार महीने में तीसरी और कस्बे में एक महीने में दूसरी घटना है। पुंछ के एसएसपी विनय शर्मा, डीएसपी ऑपरेशन एजाज अहमद चौधरी, राजोरी-पुंछ रेंज के डीआईजी डॉ. हसीब मुगल ने भी घटना स्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है। इसके बाद सुरनकोट थाने में बैठक कर मौजूदा स्थिति पर मंथन भी किया। पुलिस ने इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह कम क्षमता का देसी बम था। संदिग्ध विस्फोट के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।
इंटेलिजेंस के मुताबिक, 250-300 आतंकी भारत में घुसपैठ को तैयार
16 दिसंबर को BSF के एक सीनियर अफसर ने इंटेलिजेंस के हवाले से जानकारी दी थी कि पाकिस्तान सीमा में 250 से 300 आतंकी लॉन्चपैड पर हैं। ये सभी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की फिराक में हैं। अफसर ने बताया है कि सुरक्षाबलों को अलर्ट कर दिया गया है। सीमा पार से किसी भी तरह की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी जाएगी।
बीएसएफ (BSF) के आईजी अशोक यादव ने पुलवामा में बताया है कि आतंकी गतिविधियों को देखते हुए हम (BSF) और सेना संवेदनशील इलाकों पर नजर रखे हुए हैं और सतर्क हैं। पिछले कुछ सालों में सुरक्षाबलों और कश्मीर के लोगों के बीच जुड़ाव बढ़ा है। अगर लोग हमारा सहयोग करें तो हम विकास के कामों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकते हैं।