बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीट बंटवारे का फार्मूला लगभग तय हो गया है। तय फार्मूले के मुताबिक बीजेपी 101, जदयू 102 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। शेष 40 सीटों पर तीन अन्य सहयोगियों लोजपा (आर), जीतनराम मांझी का हम और आरएलएम के बीच बंटेंगी। वही सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा तीनों सहयोगियों की सीटों पर सहमति बनाने और चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद की जाएगी।

हालांकि इतना तय है कि लोजपा (आर) को अधिकतम 25 सीटों पर ही संतोष करना होगा। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक सीटों की संख्या के सवाल पर जदयू (JDU) के इतर अन्य तीन दलों से विमर्श का दौर जारी है। पार्टी चाहती है कि 25 सीटें लोजपा (आर), आठ से दस सीटें हम और पांच सीटें आरएलएम को मिले। हालांकि लोजपा (आर) कम से कम 40 तो हम एक दर्जन सीटों की मांग कर रही है। उक्त सूत्र ने कहा है कि फिलहाल यह तय है कि बीजेपी और जदयू 203 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। शेष चालीस सीटें अन्य सहयोगियों में बंटेंगी।

बिहार चुनाव अधिसूचना जारी होने का इंतजार

बीजेपी में उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने का सिलसिला जारी है। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार से शुरू हुई दो दिवसीय कोर ग्रुप की बैठक में जिलावार टिकट के दावेदारों की समीक्षा की गई। टिकट के लिए सभी बिहार की 243 सीटों के लिए करीब 6000 लोगों ने बायोडाटा दिया है। केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य इकाई को हर सीट पर अधिकतम पांच उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने का निर्देश दिया है। सीट बंटवारा और उम्मीदवारों की घोषणा, दोनों के लिए पार्टी चुनाव की अधिसूचना जारी होने का इंतजार कर रही है।

चिराग पासवान को नहीं निराश करेगी बीजेपी

बीजेपी चिराग पासवान को चुनाव में अहम खिलाड़ी मान रही है। पार्टी का मानना है कि कार्यकर्ताओं को सकारात्मक संदेश देने के लिए अधिक सीटें मांगना उनकी मजबूरी है। अगर अधिक समस्या हुई तो बीजेपी अपने हिस्से की कुछ सीटें उन्हें दे सकती है। हालांकि इन सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार लोजपा (आर) के टिकट पर लड़ेंगे। बीते चुनाव में बीजेपी ने वीआईपी के साथ भी यही फार्मूला अपनाते हुए उसे 11 सीटें दी थी। इनमें से छह सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार लड़े थे। बाद में वीआईपी के जीते चार विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे।

बिहार
फाइल फोटो: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *