नई दिल्ली से धनबाद और मुंबई से आसनसोल के लिए चलेगी “पूजा स्पेशल ट्रेन”, टिकटों की बुकिंग चालू हो गई है..जल्द करें..!
नई दिल्ली से धनबाद के लिए “पूजा स्पेशल ट्रेन” 20 सितंबर से शुरू होगी जिसका किराया ₹720 रुपये है। केवल स्लीपर कोच के साथ चलने वाली यह ट्रेन में नई दिल्ली से टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। मुंबई से आसनसोल के लिए भी “त्योहार स्पेशल ट्रेन” चलेगी। नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल 16 से 26 अक्टूबर तक रद रहेगी।
AVN News Reports, New Delhi !: नई दिल्ली से धनबाद के लिए इस बार “पूजा स्पेशल ट्रेन” चलेगी। नई दिल्ली से धनबाद के बीच प्रतिदिन चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन की सेवा 20 सितंबर से बहाल होगी।
भारतीय रेल ने केवल स्लीपर कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन की टिकटों की बुकिंग नई दिल्ली से शुरू हो गई है। नई दिल्ली से धनबाद तक का किराया ₹720 रुपये चुकाना होगा।
इसके साथ ही धनबाद होकर आसनसोल से मुंबई के लिए भी “त्योहारी स्पेशल ट्रेन” चलेगी। मुंबई से आसनसोल के लिए 15 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार व शनिवार तथा आसनसोल से मुंबई के बीच 17 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को चलेगी।
यह भी पढ़े : सेनेटरी पैड्स क्या है?- जानिए क्या है, इसके फायदे और नुकसान, और सबसे अच्छे पैड्स कौन सा है?
नई दिल्ली → धनबाद स्पेशल ट्रेन (04456)
04456 नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल 20 सितंबर से दो दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। नई दिल्ली से रात 10:40 बजे चलकर अगले दिन रात 1:18 बजे पर गोमो एवं देर रात 2:20 बजे धनबाद आएगी।
ट्रेन रूट:
गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, उतरेटिया, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, भदोही, वाराणसी, डीडीयू, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी आन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ, गोमो, धनबाद पहुुंचेगी।
धनबाद → नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04455)
04455 धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल की तिथि व टाइम टेबल की घोषणा अभी नहीं हुई है। जल्द ही इसकी घोषणा के साथ टिकटों की बुकिंग शुरू होने की संभावना है।
ट्रेन रूट:
धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, राय बरेली, उतरेटिया, आलमनगर, बरेली, मुरादाबाद व गाजियाबाद होकर चलेगी।
मुंबई (CSTM) → आसनसोल स्पेशल ट्रेन (01145)
01145 मुंबई-आसनसोल स्पेशल मुंबई से रवाना: सोमवार और शनिवार को दोपहर में 11:05 बजे चलकर अगले दिन रात 8:00 बजे गोमो एवं रात 8:40 बजे धनबाद आएगी। आसनसोल देर रात 2:50 बजे पहुंचेगी और मुंबई -आसनसोल की टिकट बुकिंग चालू कर दिया गया है।
ट्रेन रूट:
दादर सेंट्रल व कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतरना, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, सासाराम, डेहरी आन सोन, गया, गोमो कोडरमा, धनबाद पहुंचेगी।
आसनसोल → मुंबई स्पेशल ट्रेन (01146)
01146 आसनसोल -मुंबई स्पेशल आसनसोल से रवाना: सोमवार और बुधवार को रात 9:00 बजे चलकर रात 10:45 बजे धनबाद, 11:15 बजे गोमो तथा अगले दिन सुबह 6:05 बजे डीडीयू व उसके अगले दिन सुबह 8:15 बजे मुंबई पहुंचेगी।
यह भी पढ़े : Railway Change Ticket Rules 2025: अब 3 घंटे रहेगी टिकट की वैधता, 50% कम होगी ट्रेनों मे भीड़- जाने क्या नया नियम?..
ट्रेन रूट:
आसनसोल-मुंबई स्पेशल कुल्टी, धनबाद, गोमो कोडरमा, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, सतरना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण व दादर सेंट्रल होकर चलेगी।
16 से 26 अक्टूबर तक नहीं चलेगी नई दिल्ली की स्पेशल ट्रेन
धनबाद से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में 11 दिनों तक रद रहेगी। नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेन 16 से 26 अक्टूबर तक नहीं चलेगी। धनबाद से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बुकिंग शुरू होने के बाद रद तिथियों की सूचना जारी हो सकेगी।
सुझाव:
- त्योहारी सीजन में भीड़ अधिक रहेगी, इसलिए बुकिंग तुरंत करें।
- रद्द तिथियों (16–26 अक्टूबर) का ध्यान रखें।
- टिकट बुक करते समय ट्रेन संख्या (04456, 01145, आदि) सही डालें।
Note:
Disclaimer/अस्वीकरण: रेलवे टिकट की नीतियों और नियमों में होने वाले बदलावों की नवीनतम और सटीक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देखें। क्योकि रेलवे के नियमों में समय-समय पर परिवर्तन होते रहते हैं, इसलिए किसी भी कार्रवाई से पहले आधिकारिक पुष्टि अवश्य करें। यह लेख केवल सामान्य जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यह आर्टिकल प्रकाशक किसी भी त्रुटि या चूक के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
| मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल व लेख “! नई दिल्ली से धनबाद और मुंबई से आसनसोल के लिए चलेगी “पूजा स्पेशल ट्रेन”, टिकटों की बुकिंग चालू हो गई है..जल्द करें..! ” जरुर पसंद आई होगी। हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की रीडर को पूरी सही जानकारी प्रदान की जाये।
!!अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे आपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। इस आलेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद। avnnews.in में दोबारा विजिट करते रहें…..!!