बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 1 अगस्त से राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी। सीएम नीतीश कुमार ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा।

‘सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा’

उन्होंने आगे लिखा, ‘हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र (सोलर पैनल) लगाकर लाभ दिया जाएगा। कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे, उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्च राज्य सरकार ही करेगी। शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी।’

’10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध होगी’

अंत में सीएम नीतीश कुमार ने लिखा, ‘इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।’

बिहार

बिहार शिक्षा विभाग में भर्तियों पर बड़ा एलान

इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग में भर्तियों को लेकर बड़ी बात कही थी। उन्होंने बीते दिन ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE 4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।’

पूरे पांच सालों तक गहरी नींद में सोने के बाद सूबे के नेता की नींद खुली ओर अब जनता की खोज ख़बर लेने नेता जी जाग गए, वही अब जनता को सोचना है कि उनको पांच साल तक जमीन पर काम करने वाले नेता चाहिए या चुनावी साल में वादा करने वाले, मगर ये भी याद रखना चाहिए कि रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बिहार के बाहर जाना पड़ता है। बिहार के पढ़ें लिखे बच्चों को रोज़गार के लिए दर दर भटकना पड़ता है और एग्जाम में सही तरीके से परीक्षा हो जाए उसके लिए लाठी खाना पड़ता है ये भी याद रखना है।

देश दुनिया की खबरों की अपडेट के लिए AVN News पर बने रहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *