Weather Update: देशभर के अलग-अलग हिस्सों में मॉनसून भी अपने अलग रंग दिखा रहा है. कहीं इतनी बरसात हो रही है कि लोगों की मौत हो रही हैं वहीं दिल्ली- यूपी जैसे कई राज्य ऐसे भी हैं, जो अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइट के चलते भारी तबाही देखने को मिल रही है.
हिमाचल में अब तक 80 लोगों की मौत
हिमाचल में बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की कई घटनाओं ने लोगों में दशहत पैदा कर दी है. मॉनसून की शुरुआत के बाद से अब तक 80 लोगों की जान जा चुकी है, 100 से ज्यादा लोग घायल है और अभी भी 38 लोग लापता है. आइये जानते हैं आज, 8 जुलाई, 2025 देशभर का मौसम कैसा रहने वाला है.
देशभर में इन राज्यों में भारी बारिश के आसार
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्से, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. कोकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बौछारें संभव हैं.
वहीं, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वही बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना जताया गया है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में पूरे दिन बिजली के साथ तूफान, हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है. हालांकि कल (7 जुलाई) के लिए भी मौसम विभाग ने इसी तरह के आसार जताए थे और येलो अलर्ट जारी किया था लेकिन कल भी दिल्ली में सिर्फ सुबह के वक्त बारिश देखी गई थी. हालांकि आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश के हालात बन सकते हैं.