नीट एसएस (NEET SS 2023 ) परीक्षा पहले 9 और 10 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाली थी. लेकिन 8 से 10 सितंबर, 2023 तक दिल्ली में आयोजित होने वाले 18वें G-20 बैठक (शिखर सम्मेलन) के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. NBEMS ने अब एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल (Revised schedule) जारी किया है.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज
(NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सूपर स्पेशलिस्ट (NEET SS) परीक्षा 2023 रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया है. उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट www.natboard.edu.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं. नीट एसएस परीक्षा सितंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित (Planned) की जाएगी.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सूपर स्पेशलिस्ट (NEET SS) परीक्षा 2023 रिवाइज्ड शेड्यूल (Revised schedule) जारी किया है.
उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट जा कर चैक करे
www.natboard.edu.in वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं. नीट एसएस परीक्षा सितंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी.आधिकारिक नोटिस के अनुसार, नीट एसएस की परीक्षा 29 और 30 सितंबर, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों (Exam centers) पर अगल-अलग ग्रुप में आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- प्रथम शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगी. NEET-SS 2023 की परिक्षा कंप्यूटर आधारित के रूप में आयोजित की जाएगी. एक प्रश्न पत्र में प्रश्नों की कुल संख्या 150 होगी जिसे ढाई घंटे की अवधि में सॉल्व करना होगा.
नीट एसएस के माध्यम से डॉक्टर रेडियोडायग्नोसिस, माइक्रोवायोलॉजी, औषध विज्ञान, ईएनटी, मनोचिकित्सा, श्वसन चिकित्सा, सर्जिकल, बाल चिकित्सा, पैथोलॉजी, प्रसूति एवं स्त्री रोग,एनेस्थिसियोलॉजी, और आर्थोपोडिक्स विषय में ‘सुपर स्पेशल’ बनने का जो सपना है वो साकार कर सकेंगे. नोटिस के मुताबिक डीएम/एमसीएच पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए संशोधित कार्यक्रम राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) और स्वास्थ्य मंत्रालय के स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशक (डीजीएचएस) के परामर्श से अधिसूचित किया गया जाएगा.
नीट एसएस परीक्षा का एडमिट कार्ड (प्रवेश पत्र) 22 सितंबर 2023 को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना लॉग इन जानकारी डाल कर एडमिट कार्ड (NEET SS Admit Card) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. और परिणाम 15 अक्टूबर 2023 को घोषित किया जाएगा.
G-20 बैठक (शिखर सम्मेलन) के चलते स्थगित हुई परीक्षा
आप को बता दें कि इससे पहले परीक्षा 9 और 10 सितंबर, 2023 को आयोजित होने वाली थी. लेकिन 8 से 10 सितंबर, 2023 तक दिल्ली में आयोजित होने वाले 18वें जी20 बैठक के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आवेदन, एनबीईएमएस कैंडिडेट्स केयर सपोर्ट के +917996165333 पर संपर्क कर सकते हैं और जानकारी ले सकते हैं.
इसके अलावा आवेदक लॉग इन पेज के तहत उपलब्ध हेल्पडेस्क पोर्टल पर भी अपने सवाल पूछ पाएंगे. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक साइट अवश्य देखे.