Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी से उठने वाला तूफान दाना अब अपना रौद्र रूप दिखाने को बेताब है. ओर ये बेहद ही तेज रफ्तार से तट की तरफ बढ़ रहा है. वही दाना तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल सागर द्वीप के बीच पहुंच सकता है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने भी एक अलर्ट जारी किया है. वही भारतीय मौसम विभाग की इस चेतावनी को देखते हुए राज्य सरकारों ने तूफान से निपटने की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू कर दी है.
#WATCH | Odisha: Gusty winds witnessed in Bhadrak's Dhamra as #CycloneDana is expected to make landfall over the Odisha-West Bengal coast, between October 24-25 pic.twitter.com/n5mq3LZhOy
— ANI (@ANI) October 24, 2024
ओडिशा और बंगाल में आने वाला चक्रवाती तूफान दाना आज, 24 अक्तूबर को तट से टकराएगा. जिस वक्त ये तूफान सतह से टकराएगा, इसकी रफ्तार 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार हो सकती है. तूफान की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज हवाएं चलेंगी और बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बंगाल और ओडिशा के लिए भारतीय मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. वही इस तूफान को देखते हुए दोनों ही राज्यों में एनडीआरएफ (NDRF ) की कई टीमें अलर्ट पर हैं. कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम से कल सुबह तक सभी उड़ानें बंद कर दी गई हैं. वहीं 150 से ज्यादा ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. तूफान का असर बिहार और झारखंड तक भी दिखाई दे सकता है.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण ने लोगों से की सुरक्षित रहने की अपील
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दावा किया है कि राज्य सरकार चक्रवाती तूफान से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और नहीं घबराने की अपील की है. मुख्यमंत्री मोहन ने कहा है कि उन्होंने चक्रवात प्रबंधन को संभालने के लिए विभिन्न जिलों में मंत्रियों और अनुभवी अधिकारियों को तैनात किया है.

भद्रक के धामरा में तेज हवाएं और बारिश
साइक्लोन दाना की दस्तक के बीच भद्रक के धामरा में तेज हवाएं और लगातार बारिश हो रही है.
लैंडफॉल वाले इलाके से लगभग निकाले गए 3 लाख लोग
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा है कि चक्रवात दाना के राज्य के तटीय क्षेत्र की ओर बढ़ने के कारण 10 लाख लोगों को हटाने का लक्ष्य रखा गया है. बुधवार शाम तक इसके 30 प्रतिशत से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. यानी कि अब 3 लाख लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है.
#WATCH | Odisha | #CycloneDana | Bhadrak assistant fisheries officer, Sandeep Kumar Behera says, "In Bhadrak's jurisdiction there are 911 registered boats, 10 FLC and all the boats have been docked in the landing centre. Fishing has been prohibited till October 26…" pic.twitter.com/mSiZTntTfu
— ANI (@ANI) October 24, 2024
कहां होगा लैंडफॉल?
अनुमान है कि तूफान दाना पुरी के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों से टकराएगा. वही आप को बता दें कि लैंडफॉल 24 अक्टूबर की आधी रात से 25 की सुबह के दौरान भितरकनिका और धमारा (ओडिशा) के करीब सागर द्वीप पर हो सकती है. वही इस दौरान 100-110 किमी से 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं.
15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा तूफान
वही ताजा अपडेट के मुताबिक, भीषण चक्रवाती तूफ़ान दाना मध्य और निकटवर्ती उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर पिछले 6 घंटों के दौरान 15 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा है. हालांकि लैंडफॉल के समय तक ये रफ्तार 130 KM/h पहुंचने की अनुमान लगाया गया है.
विमान सेवा पर भी रोक
इसके साथ ही कोलकाता एयरपोर्ट पर आज शाम 6 बजे से कल सुबह 9 बजे तक सभी विमान सेवा पर भी रोक लग गई है.
150 से अधिक ट्रेनें रद्द
चक्रवाती तूफान दाना की आशंका को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है.
बंगाल में भारी बारिश, समुद्र से दूर रहने की है चेतावनी
वहीं बंगाल के दक्षिण 24 परगना और मिदनापुर ज़िलों में अलर्ट जारी किया गया है. सभी मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी भी जारी की गई है.
#WATCH | Odisha | #CycloneDana | People are being brought to cyclone shelter in Odisha's Bhadrak ahead of Cyclone Dana's landfall.
Cyclone Dana is expected to make landfall on October 25, tomorrow, at Dhamra port. pic.twitter.com/gW4G6pLM9K
— ANI (@ANI) October 24, 2024
ओडिशा के इन इलाकों में रेड अलर्ट
ओडिशा के पुरी, गंजम ,खुर्दा और जगतसिंहपुर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.
NDRF ने संभाला मोर्चा
दाना तूफान को लेकर NDRF ने बंगाल और ओडिशा मे मोर्चा अब संभाल लिया है. दोनों ही राज्यों में NDRF की कई टीमों की तैनात कर दिया गया है.
तूफान से निपटने की तैयारी
तूफान का बहुत खतरा बड़ा है. ऐसे में कोई भी नुकसान ना हो, इसे लेकर हर संभव कोशिश की जा रही है. वही हर मोर्चे पर इस तूफान से निपटने की तैयारी जोरों पर है.